All for Joomla All for Webmasters
टेक

कॉल पर बिना शोर के सुन सकेंगे आवाजें, boAt Rockerz 255 touch इन खूबियों के साथ हुआ लॉन्च

boAt Rockerz 255 touch Launched In India boAt ने भारतीय यूजर्स के लिए boAt Rockerz 255 touch लॉन्च किए हैं। नए ईयरबड्स 30 घंटों के प्लेबैक टाइम और तीन कलर ऑप्शन के साथ लाए गए हैं। (फोटो- boAt)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Boat ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया वायरलेस ईयरफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए 1,500 रुपये में Boat Rockerz 255 टच वायरलेस ईयरफोन पेश किए हैं। कंपनी के यूजर्स नए टच नेकबैंड को तीन कलर ऑप्शन Pitch Black, Deep Blue और Teal Green में खरीद सकते हैं। आइए जल्दी से कंपनी के नए प्रोडक्ट को लेकर जरूरी जानकारियों पर एक नजर डाल लें-

ये भी पढ़ें– दिमाग में छेद करके सिम कार्ड लगाएंगे Elon Musk ! सरकार ने अप्रूव किया प्रोजेक्ट

नेकबैंड की मदद से घंटों कैसे कर सकेंगे बातें?

कंपनी ने यूजर्स के लिए नए प्रोडक्ट को फुल टच स्वाइप कंट्रोल फीचर के साथ पेश किया है। नेकबैंड को spatial audio सपोर्ट और 30 घंटे के प्लेबैक टाइम जैसी खूबियों के साथ लाया गया है। Boat Rockerz 255 ईयरबड्स ब्लूटुथ कॉलिंग फीचर के साथ लाए गए हैं। कंपनी का नए बैंड को लेकर दावा है कि कॉलिंग के लिए ईयरबड के इस्तेमाल के दौरान यूजर को बैकग्राउंट नॉइस जैसी परेशानी नहीं आएगी।Boat के नए ईयरबड्स 10mm dynamic graphene drivers के साथ आते हैं।

कौन-से चार्जिंग पोर्ट के साथ आया है बैंड

Boat Rockerz 255 नेकबैंड को यूएसबी-सी चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि यूजर डिवाइस को मात्र 10 मिनट की चार्जिंग से 10 घंटे के प्लेबैक टाइम का फायदा ले सकता है। ईयरबैंड में 200mAh की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें– बंद बाजार में इन 3 कंपनियों ने निवेशकों की करा दी मौज, मिल रहा 40 रुपए तक डिविडेंड; जानें डीटेल

Boat Rockerz 255 की कीमत कितने रुपये है

कंपनी ने नए ईयरबड्स को अभी 1,499 रुपये की कीमत पर पेश किया है। हालांकि, कंपनी ने बैंड के रिटेल प्राइस को लेकर अभी किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं है।

कहां से खरीद सकते हैं boAt Rockerz 255 touch

Boat Rockerz 255 नेकबैंड को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और दूसरे रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। इसके अलावा बोट के नए ईयरबड्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top