All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

खेलों में मासिक धर्म को लेकर जागरुकता फैलाने को रिलायंस फाउंडेशन और सिंपली स्पोर्ट ने मिलाया हाथ

रिलायंस फाउंडेशन और सिंपली स्पोर्ट फाउंडेशन (SSF) ने एथलीटों और कोचों में मासिक धर्म और खेल पर इसके प्रभाव को लेकर जागरुकता बढ़ाने के लिए एक कैम्पियन शुरू किया है.

नई दिल्ली. भारत में लड़कियों और महिला एथलीटों की भागीदारी और सफलता को नई ऊंचाई देने को प्रतिबद्ध रिलायंस फाउंडेशन ने सिंपली स्पोर्ट फाउंडेशन (SSF) के साथ उनकी अग्रणी पहल सिंपली पीरियड्स के साथ पार्टनरशिप की है. यह मासिक धर्म यानी पीरियड्स के बारे में जागरूकता पर केंद्रित एक अभियान है. राष्ट्रव्यापी मासिक धर्म कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एथलीट्स के प्रदर्शन के दौरान पीरियड्स से होने वाली समस्या को समझने में मदद करना, एथलीट को शिक्षित करना और उनका समर्थन करना है.

ये भी पढ़ें– भारतीय करेंसी में 500 रुपये का बोलबाला, एक साल में नोट छापने पर ही अरबों खर्च कर देता है RBI

रिलायंस फाउंडेशन और एसएसएफ ने एथलीटों और कोचों में मासिक धर्म और खेल पर इसके प्रभाव को लेकर जागरुकता बढ़ाने के लिए कैम्पियन के तहत वर्कशॉप की योजना बनाई है. इस वर्कशॉप में महिला एथलीट के समग्र स्वास्थ्य को लेकर विषय सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. जागरूकता और शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन संसाधनों को डिजिटल चैनलों के माध्यम से सुलभ बनाया जाएगा.

एथलीटों का प्रदर्शन पर मासिक धर्म का पड़ता है असर
ओलंपियन एंड रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप एथलीट लवलीना बोरगोहेन ने कहा. ‘पीरियड्स के बारे में बात करना सामान्य बनाना बहुत जरूरी है. आज भी महिलाएं पीरियड्स को लेकर बात करने में बहुत हिचकिचाती हैं. महिला एथलीटों का प्रदर्शन मासिक धर्म से जुड़ा रहता है. जिस तरह नियमित प्रशिक्षण जरूरी है उसी तरह नियमित पीरियड्स भी जरूरी है. समय आ गया है कि हम पीरियड्स को लेकर चुप्पी खत्म करें. मुझे खुशी है कि रिलायंस फाउंडेशन और सिंपली स्पोर्ट फाउंडेशन महिला एथलीटों और मासिक धर्म के बारे में बातचीत कर रहे हैं.’

ये भी पढ़ें– 1 June से बैंक, ITR समेत बदल जाएंगे कई नियम, करोड़ों ग्राहकों पर होगा असर

रिलायंस फाउंडेशन के एक प्रवक्ता ने कहा कि सिंपली पीरियड्स पहल के लिए सिंपली स्पोर्ट फाउंडेशन के साथ साझेदारी करके वे बहुत खुश हैं. इसके माध्यम से वे मासिक धर्म को लेकर चुप्पी को तोड़ना चाहते हैं और महिला एथलीटों के लिए एक अनुकूल वातावरण बनाना चाहते हैं. महिलाएं हमारे समाज की रीढ़ हैं, यह पहल स्पोर्टस में महिलाओं का समर्थन करने और उन्हें सशक्त बनाने में सक्षम बनाएगी. साथ ही उनकी सफलता हमारे देश को गौरवान्वित करने का मार्ग प्रशस्त करेगी.

3,000 से अधिक एथलीटों और कोचों तक बनाई पहुंच
सिंपली स्पोर्ट फाउंडेशन के संस्थापक अंकित नागोरी ने कहा, ‘रिलायंस फाउंडेशन के साथ इस सहयोग को लेकर हम काफी उत्साहित हैं. मुझे उम्मीद है कि एक साथ मिलकर हम एथलीटों और कोचों को सशक्त बनाने, सामाजिक बाधाओं को तोड़ने और एक समावेशी खेल वातावरण को बढ़ावा देने में सक्षम होंगे. इस पहल के माध्यम से सिंपली स्पोर्ट फाउंडेशन ने पहले ही 3,000 से अधिक एथलीटों और कोचों तक पहुंच बनाकर सकारात्मक प्रभाव डाला है.’

ये भी पढ़ें– DA Hike Latest News: केंद्रीय कर्मचार‍ियों को होगा 108000 रुपये का फायदा, बस इस द‍िन तक कर लें इंतजार

रिलायंस फाउंडेशन ‘वी केयर’ के माध्यम से सभी क्षेत्रों में महिलाओं और लड़कियों के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है. वुमन कनेक्ट चैलेंज भारत में लिंग भेद के खात्मे के साथ-साथ भारतीय महिलाओं को व्यापार से जोड़ने और उन्हें बढ़ावा देने का काम कर रहा है. वीमेन लीड इंडिया फेलोशिप महिलाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. रिलायंस फाउंडेशन का उद्देश्य बड़ा परिवर्तन लाना है, जिससे महिलाओं को अपनी पूरी क्षमता का एहसास कराने के लिए उपकरण, कौशल और समर्थन मिल सके.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top