All for Joomla All for Webmasters
समाचार

DM Transfer List: देवरिया-बागपत समेत कई जिलों के डीएम का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश में पांच आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) का तबादल किया गया. आइए बताते हैं किसे कहां का डीएम बनाया गया.

UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) के ट्रांसफर (Transfer) का दौर जारी है. योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Aditynath Govt) ने शनिवार को बड़े पैमाने पर जिला आधिकारियों के तबादले (DM Transfer) कर दिए. पांच आईएएस अफसरों क फेरबदल किया गया है. आपको बता दें कि योगी आदित्यानाथ सरकार ने एक दिन पहले ही 22 मुख्य चिकित्साधिकारियों (CMO Transfer) का तबादला किया था. 

ये भी पढ़ें 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचार‍ियों के DA पर गुड न्‍यूज, 4% बढ़ेगी सैलरी; हर महीने इतना आएगा पैसा

देवरिया में DM का ट्रांसफर
2010 बैच के आईएएस अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह को विशेष सचिव गृह DM देवरिया बनाया गया है. बागपथ जनपद के डीएम और 2013 बैच के आईएएस अफसर राजकमल यादव को हटाया गया है. इनके स्थान पर 2013 बैच के आईएएस अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को बागपथ जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है. जितेंद्र प्रताप सिंह इससे पहले देवरिया जिले के डीएम रह चुके हैं. इनके साथ ही औरैया की डीएम का भी ट्रांसफर किया गया है. औरैया के जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को प्रतापगढ़ का DM बनाया गया है. वहीं, 2012 बैच की आईएएस अधिकारी और श्रावस्ती जिले की डीएम नेहा प्रकाश को औरैया का नया डीएम बनाया गया है. 

ये भी पढ़ें HCL ने बदल दी एचआर पॉलिसी, कुछ कर्मचारियों की कट जाएगी सैलरी, पैसे बचाने के लिए कंपनी ने क्‍या लगाया फॉर्मूला

CMO Transfer List : यूपी में 22 मुख्य चिकित्साधिकारियों का तबादला, देखें किसे कौन सा जिला मिला

अखण्ड प्रताप सिंह  IAS 2010 विशेष सचिव गृह DM देवरिया बनाये गये

जितेंद्र प्रताप सिंह IAS 2013 DM देवरिया को DM बागपथ बनाया गया 

राजकमल यादव IAS 2013 DM बागपथ को हटाया गया 

नेहा प्रकाश IAS 2012 DM श्रावस्ती को DM औरैया बनाया गया

प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव IAS DM औरैया को प्रतापगढ़ का DM बनाया गया

आपको बता दें बीते दिन उत्तर प्रदेश में 22 मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारियों (CMO) का तबादला हुआ. योगी सरकार ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षकों के तबादले कर दिए. 22 मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारियों का ट्रांसफर किया. डॉ. इंदुकांत को वरिष्‍ठ परामर्शदाता जिला महिला चिकित्‍सालय बदायूं से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्‍सालय बदायूं में ट्रांसफर किया गया. वहीं, डॉ. कप्‍तान सिंह को वरिष्‍ठ परामर्शदाता जिला चिकित्‍सालय बदायूं से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक जिला चिकित्‍सालय बदायूं बनाया गया है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top