All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

पैदल ऑडिशन देने पहुंचती थीं दीपिका कक्कड़, चीजें खरीदने के नहीं थे पैसे

Dipika Kakar Recalls Her Financial Struggles: दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है.

Dipika Kakar Recalls Her Financial Struggles: बिग बॉस सीजन 12 की विनर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनका नाम फेमस टीवी एक्ट्रेसेस के लिस्ट में शामिल है. उन्होंने सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ और ‘कहां हम कहां तुम’ से घर घर में पहचान बनाई है, लेकिन कहते हैं ना जो दिखता है वो होता नहीं है थी. वैसे ही आज इस मुकाम तक पहुंचने के लिए दीपिका बहुत स्ट्रगल की हैं. करियर के शुरुआत में उन्हें बहुत मुश्किलों से गुजरना पड़ा था. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया. उन्होंने बताया कि कैसे एक एयर होस्टेस को छोड़ने के बाद एक्टिंग के राह को चुनी और इस राह में उन्हें बहुत चुनौतिओं का सामना करना पड़ा. जिसमें उन्होंने अपने मां के साथ ऐसे फ्लैट में रहीं हैं, जहां उन्हें बिना किसी सामान के साथ वक्त गुजरना पड़ा.

ये भी पढ़ें– Entertainment Top News 7 June: 100 रुपये से भी कम हुई द केरल स्टोरी की टिकट, शादी पर बयान को लेकर शाहिद ट्रोल

एयर होस्टेस की नौकरी के लिए आई थी मुंबई

दीपिका ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कहा ‘ मुझे याद है, जब एयर होस्टेस के नौकरी के लिए मुंबई आई तो मेरे पास एक सूटकेस और एयरबैग था. अच्छे घर लेने के लिए पैसे नहीं होने के कारण सस्ते पीजी में रहती थी,जिसमें 4-5 लड़कियां एक करे में रहती थी. लड़कियों की 12 – 15 हजार की नौकरी में खाना, ट्रेवल, रेंट, ट्रेनिंग और मेकअप का खर्च निकलना बहुत मुश्किल हो जाता था. उन्होंने बताया कि घर से दूर रहो तो दो टाइम का खाना बनाना मुश्किल हो जाता था. ऑटो में बैठती थी तो मीटर पर ध्यान रहता था, जितने पास में पैसे होते थे वहीं तक ऑटो से जाती उसके बाद का रास्ता पैदल चलकर तय करती थी.

पर्दे के जगह दुपट्टे टांगकर मां के साथ गुजारी हैं समय

दीपिका ने बताया कि घर की कुछ परेशानियों के कारण मां भी मेरे साथ रहने के लिए मुंबई आ गई. मां के साथ पीजी में रहना मुश्किल था. मैंने 6500 में एक कॉलोनी में किराये का वन बीएचके का घर लिया. लेकिन उस वक्त कुछ भी नहीं था. मैंने 300-400 में एक गद्दा लिया, जिसपर मैं और मां समय गुजरते थे. घर में पर्दे के जगह दुपट्टा टांगे हुए थे. उसके 15-20 दिन तक सैलेरी नहीं आई तो बिना गैस स्टोव फ्रिज के दिन गुजारे थे धीरे धीरे सामान खरीदना शुरू की.

ये भी पढ़ें– Rozgar Mela: पीएम मोदी गुरुवार को 71 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, इन क्षेत्रों में लोगों को मिली है नौकरी

ड्रीम हाउस बना रही हैं दीपिका

आपको बता दें की दीपिका लाइफ में बहुत उतर चढाव देखे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने पति शोएब से शादी के समय भी बहुत बुरे फेज से गुजरी थीं, लेकिन उनका कहना है कि जब आप सही इन्वेस्ट करते हैं तो फाइनेंसियल भी स्ट्रॉग हो जाते हैं. पहले जो भी हुआ उसे भूली नहीं हूं लेकिन अब अपने ड्रीम हाउस को कम्पलीट कर रही हूं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top