All for Joomla All for Webmasters
वायरल

7वीं के स्टूडेंट ने ChatGPT से कराया अपना इंग्लिश होमवर्क, लेकिन एक लाइन से खुल गई पोल

कक्षा 7 का एक छात्र अपने अंग्रेजी असाइनमेंट के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल लेकिन स्टूडेंट की एक गलती के चलते वह रंगे हाथ पकड़ा गया, और ये सबको मालूम हो गया है कि असाइनमेंट के लिए चीटिंग की गई है.

Open AI के ChatGPT के बारे में अब लगभग सभी लोग जानते हैं. पिछले साल नवंबर में लॉन्च होने के बाद से चैटजीपीटी ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया है. इसे लेकर आए दिन कोई नई जानकारियां सामने आती रहती हैं. ये ऐप कम समय में इतिहास में सबसे पॉपुलर कंज्यूमर एप्लिकेशन बन गया है. ये चैटबॉट इसलिए सबका ध्यान खींच रहा है क्योंकि ये इंसानों की तरह जवाब देता है. हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसपर पूरी तरह से निर्भर नहीं हुआ जा सकता है.

ये भी पढ़ें– Salary Protection Insurance: क्या होता है सैलरी प्रोटेक्शन इंश्योरेंस, जानिए कैसे मुश्किल वक्त में भी आता रहता है पैसा!

चैटGPT को लेकर कई अलग-अलग तरह के अनोखे मामले भी सामने आते रहे हैं, और अब एक ऐसा किस्सा मालूम हुआ जिसे इंटरनेट पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं.

दरअसल एक छात्र ने अपने अपना होमवर्क पूरा करने के लिए बॉट का इस्तेमाल किया है, लेकिन एक वाक्स के चलते, वह स्टूडेंट पकड़ में आ गया कि उसने ChatGPT का उपयोग किया है.

Walnut के CEO रोशन पटेल ने ट्विटर पोस्ट में इस घटना को असाइनमेंट की फोटो के साथ शेयर किया और बताया कि उनका चचेरे भाई एक वाक्य के कारण अपना अंग्रेजी होमवर्क पूरा करने के लिए चैटGPT का इस्तेमाल करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था.

ये भी पढ़ें PM Kisan की 14वीं क‍िस्‍त की तारीख फ‍िक्‍स, इस बार इतने लोगों को हो सकता है नुकसान!

होमवर्क असाइनमेंट के इस विशेष वाक्य में लिखा है, ‘AI भाषा मॉडल के रूप में, मेरी कोई निजी अपेक्षाएं या राय नहीं हैं.’

7वीं कक्षा का छात्र ने ChatGPT ने के इस रिस्पॉन्स को हटाए बिना कॉपी करके असाइनमेंट में लिख दिया, और इस तरह ये साफ हो गया है कि उसने नकल की है. इसके अलावा, टीचर ने असाइनमेंट में ‘Poigant’ शब्द पर ध्यान दिया, क्योंकि 7वीं कक्षा के छात्रों के लिए ऐसे शब्द का इस्तेमाल करना असामान्य है.

वायरल ट्वीट ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी, और यूज़र्स ने इस घटना पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन शेयर किए.

ये भी पढ़ें– मौज से पार होगा बुढ़ापा; पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें ₹5 लाख का निवेश, केवल ब्याज से होगी ‌₹2 लाख की कमाई

इसपर पॉपुलर सिंगर A.R. रहमान ने रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘Welcome to the future’ यानी कि भविष्य में आपका स्वागत है.

इसके अलावा Hudda नाम की एक ट्विटर यूज़र लिखती हैं, ‘हमें अपने बच्चों को शिक्षा के लिए चैटजीपीटी का ठीक से उपयोग करना सिखाना शुरू करना होगा, जैसे हमें Google का उपयोग करना सिखाया गया था.’

वहीं एक यूज़र ने लिखा, ‘यह बच्चा बेवकूफ है. 7 वीं कक्षा में होते हुए अगर उसे यह एहसास नहीं होता है कि उसे उस पंक्ति को छोड़ देना चाहिए, तो वह वास्तव में बेवकूफ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top