All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Litchi Side Effects: इन लोगों के लिए हानिकारक है लीची का सेवन, आज ही बना लें इससे दूरी

Litchi Side Effects गर्मियों के मौसम में कई लोग लीची को अपनी डाइट में शामिल करते हैं। स्वादिष्ट होने के साथ ही यह सेहत के लिए भी काफी लाभदायक होती है। लेकिन कुछ ऐसी स्थितियां भी हैं जिसमें इसे खाना हानिकारक हो सकता है।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Lichi Side Effects: गर्मियों का मौसम आते ही बाजार में कई सारे मौसमी फल और सब्जियां मिलने लगती हैं। इस मौसम में लोग धूप और तेज गर्मी से खुद को बचाने के लिए अपनी डाइट से लेकर पहनावे तक सभी में जरूरी बदलाव करते हैं। आमतौर पर लोग गर्मी में मौसमी फल और सब्जियों को अपनी डाइट मे शामिल कर स्वस्थ रहने की कोशिश करते हैं। लीची इन्हीं फलों में से एक है, जिसे इस मौसम कई लोग बड़े चाव से खाते हैं।

ये भी पढ़ें AI के गॉडफादर को इस बात पछतावा, कहा- ‘बहुत डरावने होंगे रोबोट सैनिक, बना सकता है ये देश’

विटामिन बी-6, सी, राइबोफ्लेविन, नियासिन, फास्फोरस, मैग्नीशियम, पोटैशियम, मैंगनीज जैसे पोषक तत्वों से भरपूर लीची सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। यही वजह है कि इससे होने वाले फायदों की वजह से लोग गर्मियों में जमकर इसका इसका सेवन करते हैं, लेकिन फायदा पहुंचाने वाली लीची कई बार हमारे लिए हानिकारक भी साबित हो सकती है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो गर्मियों जमकर लीची खाते हैं, तो एक बार इससे होने वाले नुकसानों के बारे में जरूर जान लें।

लो ब्लड प्रेशर में हानिकारक

अगर आप ज्यादा मात्रा में लीची का सेवन कर रहे हैं, तो इसकी वजह आपका ब्लड प्रेशर अचानक कम हो सकता है। इससे आपको चक्कर आना, सुस्ती महसूस होना, थकान आदि की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में अगर आप भी लो ब्लड प्रेशर के मरीज हैं और इसकी दवाइयां ले रहे हैं, तो सावधानी के साथ लीची का सेवन करें।

ये भी पढ़ें RBI MPC Meet 2023: आरबीआई के फैसले का दिखेगा आपकी जेब पर असर, जानिए 10 बड़ी बातें

एलर्जी होने पर करें परहेज

कुछ लोगों को लीची खाने से प्रुरिटस (त्वचा पर होने वाली एक प्रकार की खुजली), अर्टिकरिया (Urticaria – त्वचा पर चकत्ते होना), होंठों के सूजन और सांस फूलने जैसी एलर्जी की समस्या हो सकती है। ऐसे में अगर आपको भी किसी तरह की फूड एलर्जी है, तो जितना हो सके लीची से दूरी बनाए रखें।

डायबिटीज मरीज बनाएं दूरी

लीची खाने से शरीर में ब्लड शुगर लेवल कम हो जाता है। ऐसे में अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो कम से कम लीची का सेवन करें। साथ ही इसका सेवन करते समय अपना ब्लड शुगर भी मॉनिटर करते रहें।

ये भी पढ़ेंMP Political News: जनता से जुड़ाव की नई जुगाड़, बीजेपी Dinner Diplomacy की जगह लाई नई टिफिन पॉलिटिक्स

गर्भावस्था और स्तनपान में न करें सेवन

लीची का सेवनप्रेग्नेंट या फिर स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। हालांकि, इस बारे में अभी भी रिसर्च जारी है। ऐसे में कोशिश करें इस दौरान आप लीची से दूरी बनाकर रखें।

सर्जरी के बाद न खाएं लीची

ये भी पढ़ेंBiparjoy: खतरनाक रूप लेने वाला है ‘बिपरजॉय’, अगले 24 घंटे में दिखाना शुरू करेगा असर!

लीची शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कम करती है। ऐसे में अगर सर्जरी के दौरान या बाद में कोई इसका सेवन करता है, तो इससे ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में थोड़ी समस्या हो सकती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top