All for Joomla All for Webmasters
वायरल

Viral Video Today: चाय बेचकर खरीदा 48 लाख का मकान, शख्स की बात सुनकर पत्रकार भी हिल गया | वीडियो

Viral Video Today: वायरल वीडियो में देखेंगे कि शख्स ने दावा किया कि उसने चाय बेचकर ही दिल्ली में 48 लाख रुपये का मकान खरीद लिया.

Viral Video Today: कहते हैं कोई भी धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता. इंसान जब कोई भी धंधा पूरी ईमानदारी से करता है तो उस में काम जरूर कामयाबी मिलती है. फिर वो धंधा चाहे चाय बेचने का ही क्यों ना हो. अभी एक ऐसे ही चाय बेचने वाले शख्स का वीडियो हर तरफ छाया है. उसने चाय बेचकर ही वो कामयाबी हासिल कर ली जो दूसरे रोजगार में बमुश्किल से मिल पाए. शख्स का दावा है कि उसने चाय बेचकर ही दिल्ली में लाखों रुपये का मकान कर लिया.

ये भी पढ़ें:- Premi Premika Video: प्रेमिका संग स्टंट करने लगा प्रेमी, पड़ी ऐसी टक्कर बेचारी उठ ही ना पाई | वीडियो

दिल्ली में खरीदा 48 लाख रुपये का मकान

सोशल मीडिया में एक छोटे से वीडियो क्लिप में शख्स ने एक पत्रकार से कहा कि वो छोटी सी चाय की दुकान चलाता है. उसने बताया कि वो साल 1997 में दिल्ली आया था और तब से चाय की दुकान चला रहा है. शख्स ने कहा, ‘मैं सुबह से शाम तक चाय बेचता हूं. उसी में टाइम मिलता है और शाम चार से छह बजे तक मुरमुरे व पकौड़े बेचता हूं. आज मैंने गांधी नगर में 48 लाख रुपये का मकान लिया है.’ शख्स की ये बातें सुनकर सवाल पूछ रहा पत्रकार तक हिल गया.

महंगाई के दावों को झुठलाया

वहीं फेसबुक पर एक अन्य वीडियो क्लिप में शख्स ने महंगाई के दावों को पूरी तरह झुठला दिया. उसने कहा कि कहीं महंगाई नहीं है. अपने दावे में शख्स ने कहा कि एक आदमी दिन में गुटखा-सिगरेट पर 100 से 200 रुपये तक खर्च कर देता है. अगर वो इन्हीं रुपये को बचा ले तो देखिए क्या कर सकता है. रोजगार के सवाल पर उसने कहा कि रोजगार बहुत है. उसके पास ही कारीगर आते हैं जो 300 कमाते हैं और 150 का गुटखा-सिगरेट पी जाते हैं. फिर पैसा कहां से बचेगा.

ये भी पढ़ें:- पेट्रोल-डीजल की कीमत में आएगी गिरावट? पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिया ये जवाब

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो

ये भी पढ़ें:- पेट्रोल-डीजल की कीमत में आएगी गिरावट? पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिया ये जवाब

शख्स के दावे पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर कमेंट क रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने लिखा कि वो अभी चाय की दुकान खोलने जा रहा है. एक कमेंट में लिखा गया कि इस काम में तो सचमुच बहुत कमाई है. मालूम हो कि वीडियो इंस्टाग्राम पर sutta_gram नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top