All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

TCS dividend: रिकॉर्ड डेट पर ट्रेडिंग में गिरे TCS के शेयर, जानिए आगे क्या हो सकता है ट्रेंड

TCS dividend 2023 अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। टीसीएस ने अपने निवेशकों के लिए अंतरिम लाभांश देने का ऐलान किया है। इसके लिए 15 जून 2023 को रिकॉर्ड तिथि के रूप में तय किया गया है।

 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज सुबह से टीसीएस शेयर की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के शेयर आज फोकस में रहेंगे । टीसीएस के निदेशक मंडल ने निवेशकों के लिए फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की थी। आज मंडल द्वारा अंतिम लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की गई थी।

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : नोएडा से सस्‍ता हुआ गाजियाबाद में पेट्रोल, पटना में भी 108 रुपये से नीचे आए भाव

आज सुबह टीसीएस के शेयर की कीमत लगभग 3,230 रुपये थी। ये एनएसई पर बुधवार के बंद से लगभग 0.50 फीसदी कम थी।

खबर लिखते वक्त टीसीएस के शेयर 3,225.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

आज टाटा ग्रुप्स के स्टॉक उन डिविडेंड शेयरों में से एक है जो एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करने वाले हैं। टीसीएस बोर्ड ने 24 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश का एलान किया है। कंपनी के निदेशक मंडल ने अंतिम लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथि 15 जून 2023 तय की थी।

टीसीएस डिविडेंड 2023

टीसीएस ने लाभांश भुगतान के बारे में भारतीय शेयर बाजार को सूचित किया था। उन्होंने बताया था कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 24 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने तय किया है। ये लाभांश कंपनी के शेयरधारकों को 28 वीं वार्षिक आम बैठक के समापन से चौथे दिन के बाद भुगतान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें– Varanasi Water Taxi : वाराणसी में कहां से कहां तक चलेगी वॉटर टैक्‍सी, क्‍या होगा समय और किराया?

टीसीएस लाभांश तिथि

कंपनी ने लाभांश रिकॉर्ड तिथि 15 जून 2023 निर्धारित किया था। ये तिथि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के विनियम, 2015 के विनियमन 42 के तहत तय की गई है। इसमें शेयरधारकों को उनकी पात्रता के अनुसार ही लाभांश मिलेगा।

टीसीएस ने लाभांश कब-कब दिया है  

टीसीएस ने आज से पहले 16 जनवरी 2023 को  8 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश दिया था और 67 रुपये प्रति शेयर के विशेष लाभांश के भुगतान के लिए पूर्व-लाभांश का कारोबार किया। वित्त वर्ष 23 में कंपनी ने तीन बार पूर्व लाभांश पर कारोबार किया था। 17 अक्टूबर 2022 को 8 रुपये प्रति शेयर लाभांश के भुगतान के लिए  पूर्व-लाभांश पर कारोबार किया था।

ये भी पढ़ें– WPI Infaltion May 2023: मुद्रास्फीति तीन साल के निचले स्तर पर, मई में नकारात्मक हुई महंगाई की दर

14 जुलाई 2022 को, TCS के शेयरों ने 8 रुपये प्रति शेयर लाभांश के भुगतान के लिए पूर्व-लाभांश का कारोबार किया, जबकि 25 मई 2022 को, भारतीय आईटी प्रमुख ने 22 रुपये प्रति शेयर लाभांश के लिए पूर्व-लाभांश का कारोबार किया था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top