All for Joomla All for Webmasters
वायरल

OMG! चलती रेंज ओवर कार में अचानक लग गई आग, जान बचाने के लिए कूद गया ड्राइवर | देखें Photos

OMG! आग लगने के बाद कार को सड़क किनारे रोक कर चालक उसमें से कूद गया और अपनी जान बचाई.

OMG! ग्रेटर नोएडा में एक चलती रेंज रोवर कार में आग लग गई. कार को सड़क किनारे रोक कर चालक उसमें से कूद गया और अपनी जान बचाई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. फिलहाल, इस घटना में किसी के जान के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. लेकिन, सवाल यह उठता है कि अगर इतनी महंगी कार, जिसमें बहुत सारे सेफ्टी फीचर होते हैं, अगर इस तरीके की घटना होती है तो आदमी किस गाड़ी में सुरक्षित होगा यह कह पाना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें– Adipurush Leaked Online: रिलीज के बाद ही ऑनलाइन लीक हुई प्रभास-कृति की ‘आदिपुरुष’, मेकर्स को लगा बड़ा झटका

रेंज रोवर गाड़ी में आग

मिली जानकारी के मुताबिक फायर विभाग को करीब 12:47 बजे सूचना मिली की सूरजपुर गोल चक्कर के पास ग्रेटर नोएडा में रेंज रोवर गाड़ी (एचआर 26 सीजी 0666) में आग लग गई है. जिसके बाद तुरंत फायर बिग्रेड की टीम को रवाना किया गया. मौके पर पहुंची टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

ये भी पढ़ें–90 रुपये नहीं चुकाए, तो बताया 9 करोड़ का बकाया! परेशान फास्टैग यूजर ने मांगी मदद, लोग बोले- ऐसा कब तक चलेगा

फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया

गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि यह हादसा सूरजपुर-कासना रोड पर हुआ है. चलती रेंज रोवर कार में आग लगने की सूचना मिली थी. आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची सूरजपुर पुलिस व फायर बिग्रेड ने गाड़ी में लगी आग पर काबू पा लिया.

ये भी पढ़ें– ‘इसको बनाने वाले के पेट में बाण मारिए प्रभु…’ सांपों में लिपटे ‘रावण’, आदिपुरुष के ‘लंकेश’ को देख लोगों को लगा शॉक!

फिलहाल, इस बात पर जांच की जाएगी कि आग आखिर कैसे लगी. (इनपुट्स एजेंसी)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top