All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

इस यूरोपीय देश में बसने के लिए मिलेंगे 71 लाख रुपये! जानें क्या है पूरी स्कीम

घूमने-फिरना या शिफ्ट होना अक्सर अपने साथ खर्चे लेकर आता है। लेकिन क्या हो अगर आपको कहीं बसने के लिए पैसे देने की जगह पैसे दिए जाएं। यह यूरोपीय देश वहां जाने के लिए लोगों को 71 लाख रुपये दे रहा है। आइए जानते हैं क्या है यह अनोखी स्कीम

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Ireland: जैसे ही घूमने-फिरने या किसी नई जगह शिफ्ट होने की बात आती है, तो लोगों के मन में सबसे पहले पैसे खर्च होने और बजट गड़बड़ा जाने का ख्याल आता है। खासतौर पर अगर अपना देश छोड़कर पूरी तरह के नए किसी देश में शिफ्ट होना हो, तो काफी जेब ढीली करनी पड़ती है। कुल मिलाकर यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि किसी नई जगह पर जाना बेहद महंगा हो सकता है।

ये भी पढ़ेंसस्ती बीमा पॉलिसी और जल्द क्लेम सेटलमेंट के लिए करना पड़ सकता है इंतजार, Bima Sugam अगस्त तक नहीं होगा शुरू

लेकिन क्या होगा अगर कोई देश आपको उनके यहां जाने के लिए खुद पैसे दे? यह सुनने में थोड़ा अजीब और विश्वास करने से जरा मुश्किल लग सकता है। लेकिन यह बात पूरी तरह से सच और जल्द ही ऐसा होने भी वाला है। तो चलिए जानते हैं कौन सा वह देश, जो अपने यहां बसने के लिए लोगों को सौ-हजार नहीं, बल्कि लाखों रुपये दे रहा है।

ये भी पढ़ें– Aadhaar Card इस्तेमाल करते समय बरतें ये पांच सावधानियां, कभी नहीं होगी धोखाधड़ी

ये यूरोपीय देश देगा लाखों रुपये

दरअसल, यूरोपीय देश आयरलैंड ने एक खास कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के तहत यहां शिफ्ट होने वाले लोगों को 80 हजार यूरो यानी कि करीब 71 लाख रुपये दिए जाएंगे। यह कार्यक्रम उन लोगों को काफी आर्थिक प्रोत्साहन देगा, जो यहां द्वीपों में बसना चाहेगा। इस बारे में आयरलैंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विस्तार से बताया गया है। सरकार ने अपनी इस खास पॉलिसी के पीछे की मुख्य वजह भी बताई है।

क्या है इस कार्यक्रम का मकसद?

इस कार्यक्रम के तहत आयरिश सरकार का मुख्य मकसद यहां की आबादी बढ़ाना है, ताकि यहां के द्वीप फल-फूल सके। इस योजना के तहत 30 द्वीपों के समुदाय शामिल हैं, जो पुलों से जुड़े हुए नहीं हैं और ना ही इनके कोई आस-पास तट हैं। इन जगहों पर बसने के लिए सरकार नए निवासियों को 71 लाख रुपये देगी। तो अगर आप भी आयरलैंड के द्वीप पर रहने के इच्छुक हैं, तो एक जुलाई से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें–  War 2: वाणी कपूर का हुआ पत्ता साफ! टाइगर श्रॉफ भी हुए साइड? ऋतिक रोशन को मात देगा साउथ का सुपरस्टार

घूमने की अच्छी जगह है आयरलैंड

पर्यटन की बात करें, तो घूमने के लिहाज से आयरलैंड आपके लिए एक बढ़िया डेस्टिनेशन साबित होगा। आप यहां कई सारी जगह घूम सकते हैं। यहां आने का सबसे अच्छा समय जून, जुलाई और अगस्त है। वहीं, सर्दियों में आप यहां जनवरी और फरवरी के महीने में घूमने का प्लान बना सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top