All for Joomla All for Webmasters
बिहार

लालू यादव के करीबी के घर 40 लाख की चोरी, भाई की शादी में आईं चार बेटियों के जेवर, पुश्तैनी गहने भी ले गए चोर

बक्सर में लालू यादव के करीबी के घर चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। मंगलवार की रात पूरा परिवार छत पर सो रहा था। इसी दौरान खिड़की का ग्रिल उखाड़कर घर में घुसे चोरों ने गहनों से भरी अलमारियों पर हाथ साफ कर लिया।

बक्सर, जागरण संवाददाता। बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी में मंगलवार की रात पूर्व प्रखंड प्रमुख और उनके बड़े भाई के घर में 40 लाख से अधिक के जेवरात और नगदी की चोरी हुई है। घटना का शिकार परिवार पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बेहद करीबी बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंएक्‍सपर्ट का तगड़ा शेयर! 1 साल में 100% से ज्यादा का रिटर्न, आगे अभी और बनेगा पैसा, नोट कर लें नया टारगेट

चार से पांच की संख्या में रहे चोरों ने खिड़की का ग्रिल उखाड़कर घटना को अंजाम दिया है। वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन कर दिया है।

घटना की जानकारी देते हुए पूर्व प्रखंड प्रमुख श्रीनारायण सिंह ने बताया कि बीते तीन जून को उनके पुत्र अभिषेक की शादी थी। शादी में शामिल होने उनकी चार बेटियां भी पहुंची थी। मंगलवार की रात गर्मी ज्यादा होने के कारण घर के सभी सदस्य भोजन के बाद छत पर सोने चले गए थे।

पुश्तैनी गहने सहित बेटियों के जेवर भी चोरी

रात ढाई बजे उनका पोता उनके बेटे को स्टेशन पहुंचाकर आया था। वह भी छत पर जाकर सो गया। इसके बाद चोरों ने खिड़की का ग्रिल उखाड़कर घर में प्रवेश किया। इसके बाद उस अलमारी को तोड़ा, जिसमें पुश्तैनी जेवरात सहित दूसरे गहने और शादी में आई चारों बेटियों के जेवर-नगद रखे हुए थे। चोर सोना-चांदी के साथ नगद भी समेटकर लेते चले गए।

इतना ही नहीं, उनके घर में चोरी के बाद चोरों ने उनके बड़े भाई तेज नारायण सिंह के घर में भी इसी तरह खिड़की के रास्ते प्रवेश किया और वहां से भी गहने और रुपये चुरा लिए। चोरों ने सिर्फ उन्हीं दो कमरों की खिड़कियां तोड़ी हैं, जिनमें गहनों से भरी अलमारी पड़ी थी।

ये भी पढ़ेंInternational Yoga Day 2023: बच्चों में एकाग्रता की कमी बन रही है परेशानी की वजह, तो इन योगासन से बढ़ाएं फोकस

चोरी में घर के अंदर पहुंच रखनेवाले व्यक्ति का हाथ

घरवालों के अनुसार, 40 लाख से अधिक के जेवरात और 90 हजार रुपयों की चोरी हुई है। ऐसे में अनुमान किया जा रहा है कि जिन चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है, उन्होंने पहले बकायदा रेकी कर सारी जानकारी लेने के बाद घटना को अंजाम दिया है या फिर घर के अंदर तक पहुंच रखनेवाले किसी व्यक्ति ने चोरों को पुख्ता जानकारी उपलब्ध कराई है।

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान के प्रयास में लगी है। घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए स्पेशल पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top