All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

PKH Ventures IPO: 30 जून को खुलने जा रहा है ये आईपीओ, तीन सेक्टरों में फैला है कंपनी का करोबार

IPO

PKH Ventures का कारोबार कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में फैला हुआ है। कंपनी आईपीओ का प्राइस बैंड 140 रुपये से लेकर 148 रुपये निर्धारित किया है। कंपनी को इस पब्लिक इश्यू से 379 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 40 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था और इस दौरान आय 199 करोड़ रुपये रही थी।

ये भी पढ़ें– PM Modi MP Visit: पीएम मोदी के MP दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट, राजधानी मे रेड जोन हुए घोषित

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कंस्ट्रक्शन और हॉस्पिटैलिटी कंपनी पीकेएच वेंचर्स (PKH Ventures) की ओर से सोमवार को कहा गया कि कंपनी आईपीओ लाने जा रही है और इस सब्सक्रिप्शन आम जनता के लिए 30 जून को खुलेगा और 4 जुलाई तक इस आईपीओ के लिए बोली लगाई जा सकती है।

क्या होगा PKH Ventures का प्राइस बैंड?

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 140 रुपये से लेकर 148 रुपये निर्धारित किया गया है। इसमें 1.82 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रैश इश्यू होगा, जबकि 73.73 लाख शेयरों का ओएफएस होगा, जिसमें कंपनी के प्रमोटर प्रवीण कुमार अग्रवाल की ओर से शेयरों की बिक्री की जाएगी।

ये भी पढ़ें– मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 18 घंटे बाद भी बहाल नहीं, भूखे-प्यासे रात गुजार रहे फंसे हजारों लोग

प्राइस बैंड की निचले स्तर के मुताबिक ये आईपीओ 358.85 करोड़ रुपये और प्राइस बैंड ऊपरी स्तर के मुताबिक, ये पब्लिक इश्यू 379.35 करोड़ रुपये का है।

PKH Ventures IPO का लॉट साइज 100 शेयरों का होगा और एक निवेशक को कम से कम 100 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा।

आईपीओ का उद्देश्य

कंपनी की ओर से जारी की जाने वाली फ्रैश इश्यू से मिलने वाली राशि में से 124.12 करोड़ का उपयोग हलाईपानी हाइड्रो प्रोजेक्ट और 80 करोड़ का उपयोग गरुड़ कंस्ट्रक्शन की पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने और 40 करोड़ का उपयोग ग्रोथ, स्ट्रैटजिक इनिशिएटिव और जनरल कोरपोरेट मामलों के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें– ideaForge IPO: आज से खुल गया ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ, जानिए इसकी प्रमुख बातें

PKH Ventures का कारोबार और मुनाफा

मुंबई में स्थित PKH Ventures का कारोबार तीन सेगमेंट कंस्ट्रक्शन, मैनेजमेंट और हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज में फैला हुआ है। कंपनी की ओर से कई रिहाइशी और कमर्शियल प्रोजेक्ट को पूरा किया गया है।

ये भी पढ़ें– PM Modi MP Visit: पीएम मोदी के MP दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट, राजधानी मे रेड जोन हुए घोषित

कंपनी लोनावला की एंबी वैली में दो होटल और एक रिजॉर्ट का संचालन करती है। कंपनी ने अपना व्यापार क्यूएसआर में भी फैलाया हुआ है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने 40.51 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है और इस दौरान कंपनी की आय 199.35 करोड़ रुपये रही थी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top