All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

हरियाणा तृतीय श्रेणी भर्ती: CET पास कर चुके कैंडिडेट अब स्क्रीनिंग टेस्ट से पहले देंगे शारीरिक माप परीक्षण

Haryana 3rd Grade Recruitment हरियाणा में तृतीय श्रेणी की भर्ती के लिए सीईटी पास कर चुके कैंडिडेट अब स्क्रीनिंग टेस्ट से पहले शारीरिक माप परीक्षण देंगे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इसके लिए नोटिस जारी कर दिया है। फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट जुलाई में ही आयोजित किया जाएगा जिसके लिए जल्द कट आफ शेड्यूल जारी किया जाएगा। पीएमटी पंचकूला में ही होगा।

ये भी पढ़ें– Rakesh Jhunjhunwala Birth Anniversay: राकेश झुनझुनवाला का आज है 63वां जन्मदिन, पिता ने पैसे देने से किया इनकार, फिर भी शुरू किया कारोबार

चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। हरियाणा में तृतीय श्रेणी पदों पर भर्ती के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) पास कर चुके 12 कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अब स्क्रीनिंग टेस्ट से पहले शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) से गुजरना होगा।

इनमें फारेस्ट रेंजर, फायर स्टेशन आफिसर, सब फायर आफिसर, ड्राइवर सह पंप आपरेटर और फायरमैन, फायर आपरेटर सह चालक, डिप्टी रेंजर, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जेल (पुरुष), असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जेल (महिलाएं), कंपनी कमांडर और प्लाटून कमांडर, फारेस्टर, वार्डर (महिलाएं) और वार्डर (पुरुष) के पद शामिल हैं।

HSSC ने जारी किया नोटिस

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट जुलाई में ही आयोजित किया जाएगा जिसके लिए जल्द कट आफ शेड्यूल जारी किया जाएगा। पीएमटी पंचकूला में ही होगा।

वहीं, एचएसएससी द्वारा सीईटी पास करने वाले तीन लाख 59 हजार 146 अभ्यर्थियों का विस्तृत परीक्षा परिणाम सार्वजनिक करने के बाद सामाजिक-आर्थिक आधार पर पांच अंकों का गलत दावा करने वाले अभ्यर्थियों को त्रुटियां ठीक करने के लिए अंतिम मौका दिया गया है।

ये भी पढ़ें– Punjab National Bank ने IVR आधारित UPI 123PAY किया लॉन्च, चुटकियों में बिना इंटरनेट के हो जाएगा लेनदेन

एचएसएससी चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि अगर बाद में सत्यापन में सामाजिक-आर्थिक आरक्षण का दावा गलत पाया जाता है तो नियुक्ति को रद्द कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। वह भविष्य में किसी भी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा। साथ ही उसके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई भी की जाएगी। इसलिए गलत दावा करने वाले अभ्यर्थियों को समय दिया गया है कि आवेदन में सारी त्रुटियां ठीक कर लें। 15 जुलाई के बाद स्क्रीनिंग टेस्ट का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top