All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

DA Hike: चुनाव से पहले अब इस राज्य के कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ता 5 फीसदी बढ़ाने का एलान

DA Hike: चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 5 फीसदी बढ़ोतरी करने का एलान किया है.

साल के अंत तक यानी दिसंबर 2023 तक देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे. इसलिए राज्य सरकारें अब अपने कर्मचारियों की भलाई के लिए काम करने पर ध्यान दे रही हैं. देश के अन्य राज्य सरकारों ने भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की हैं. अब छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) पांच फीसदी बढ़ाने की घोषणा की है, जिससे यह कुल मिलाकर 38 फीसदी पर पहुंच जाएगा.

ये भी पढ़ें– Tata Group बना नौकरी के लिए सबसे पसंदीदा संस्थान, Attractive Employer की लिस्ट में टॉप 5 में 3 पर जमाया कब्जा

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकारी कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया है. सीएम आवास पर आयोजित कैबिनेट की बैठक में राज्य के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 फीसदी वृद्धि कर सरकार ने बता दिया कि वह शासकीय कर्मचारियों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है.

अधिकारियों ने कहा कि लगभग 3.80 लाख राज्य सरकार के कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए से लाभ होगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पता चलेगा कि कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए कब से मिलेगा.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल ने बढ़ोतरी को लेकर ट्विट पर कहा कि कैबिनेट बैठक ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए में 5 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया है. बघेल ने कहा, इससे राज्य के खजाने पर 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:- SBI की शानदार स्‍कीम- एक बार डिपॉजिट करें पैसा, हर महीने होगी कमाई, जानिए खासियत

गौरतलब है कि सातवें वेतन आयोग के तहत राज्य सरकार के कर्मचारियों को 22 फीसदी डीए मिल रहा था, जिसे पहले छह फीसदी और पांच फीसदी बढ़ाकर 33 फीसदी कर दिया गया था. अब इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार के कर्मचारी 38 फीसदी डीए पाने के हकदार होंगे. हालांकि, यह अब भी केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले डीए से चार फीसदी कम है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top