All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Floods Alert: यमुना और गंगा का जलस्तर बढ़ने से मेरठ-नोएडा के कई गांवों में घुसा पानी, असम के 15 जिलों में बाढ़; हिमाचल में बारिश

भारी बारिश से असम, दिल्ली और पंजाब समेत कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं. यूपी के कई गांवों में भी बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं.

देश में भारी बारिश से गंगा, यमुना और ब्रह्मपुत्र समेत प्रमुख नदिया उफान हैं. इसकी वजह से दिल्ली, यूपी, पंजाब और असम के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.यूपी के मेरठ में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से 15 गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है वहीं, यमुना का जलस्तर बढ़ने से नोएडा के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. नदी और नालों का पानी गांवों और रोड पर पहुंच गया है.NDRF की टीम प्रभावित जगहों पर तैनात है. लोगों और जानवरों को बचाने का कार्य लगातार जारी है.नोएडा के सेक्टर 135 में बाढ़ का पानी पहुंच गया है. यहां से लोगों को निकाला जा रहा है. प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें:- 7th Pay Commission, DA Hike: इन सरकारी कर्मचारियों पर बरसेगा पैसा! जनवरी से 42% महंगाई भत्ते का ऐलान; जानें कैसे मिलेगा 6 महीनों का एरियर 

फ़िरोज़ाबाद जिले के आस पास यमुना का बढ़ता जल स्तर अब गांवो तक जा पहुंच गया है. शुक्रवार देर रात को बढ़े जल स्तर के चलते टूण्डला तहसील के नगला सिंघी क्षेत्र के गांव आधा दर्जन से अधिक गांवों के नजदीक तक यमुना नदी का पानी पहुंच गया है. एसडीएम सतेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों से सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की है.

यूपी में अगले 24 घंटे बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग में यूपी में अगले 24 घंटे तक 20 जिलों में भारी बारिश तो कहीं हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है .कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश व बिजली गिरने की भी संभावना है.राजधानी लखनऊ समेत आसपास के क्षेत्रों में कल देर रात से बारिश हो रही है .मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, आगरा, औरेया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कानपुर, कानपुर देहात, ललितपुर, मथुरा, प्रतापगढ़, रायबरेली और उन्नाव जिलों में भारी बारिश की संभावना है. अगले 24 घंटे के दौरान गोरखपुर, रायबरेली, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, बदायूं, जालौन, ललितपुर, मेरठ, बुलन्दशहर, हमीरपुर, फिरोजाबाद, झांसी, बुलन्दशहर, आगरा, एटा, मथुरा, आगरा, सोनभद्र, कानपुर देहात, जालौन, बागपत, कासगंज, हमीरपुर, इटावा, हापुड, जालौन, हाथरस, बुलन्दशहर, बिजनौर, मुज़फ्फरनगर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें:-अब इस सरकारी बैंक की सभी ब्रांचों पर खुलवा सकते हैं Mahila Samman Savings Scheme अकाउंट, जानिए कैसे करें आवेदन

असम में बाढ़

असम के 17 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इसकी वजह से करीब 67,000 लोग प्रभावित हुए हैं. तेजपुर में ब्रह्मपुत्र नदी, बेकी, बुरिडीहिंग और संकोश नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बक्सा, बिश्वनाथ, बोंगाईगांव, चिरांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, जोरहाट, कोकराझार, लखिमपुयट, माजुलिउ, नागांव, नलबाड़ी, शिवसागर, तामुलपुर और तिनसुकिया समेत 17 जिले सबसे अधिक प्रभावित है.बाढ़ की वजह से कई सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

हिमाचल में बारिश

वहीं, हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में शनिवार सुबह बारिश हुई है. मनाली में हल्की बारिश अभी भी जारी है.वहां अभी आई बाढ़ से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top