All for Joomla All for Webmasters
खेल

भारत के बाहर हो सकता है IPL 2024; लोकसभा चुनाव और टी20 विश्व कप के बीच फंसी BCCI

आईसीसी ने आईपीएल के लिए मार्च-मई की विंडो खाली रखी है. यानि कि बीसीसीआई को हर हाल में फाइनल 19 मई को खत्म करना ही होगा.

हालिया रिपोर्ट के मुताबिक टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन चार से 30 जून के बीच किया जाएगा. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का अगला सीजन आयोजित करने के लिए सीमित विंडो है. जिसके बाद आईपीएल 2024 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें–  28% GST से ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिए प्रभावी कर दर 50-70% तक हो जाएगी: डॉ.दीपाली पंत जोशी, पूर्व ई.डी, RBI

आईपीएल के आयोजन में एक और बड़ी समस्या हैं- लोकसभा चुनाव. आईपीएल 2024 के 22 मार्च को शुरू होने और 19 मई को खत्म होने की संभावना है. चूंकि भारत के आम चुनाव मई में अलग-अलग चरणों में शुरू होंगे, इसलिए संभावना है कि बीसीसीआई आईपीएल मैचों को भारत के आयोजित कराए.

आईपीएल का आखिरी सीजन 31 मार्च को शुरू हुआ और फाइनल 29 मई को खेला गया था. लेकिन अगले सीजन के दौरान दो महत्वपूर्ण आयोजनों को देखते हुए, बीसीसीआई विंडो को बढ़ाने में असफल रहेगा. वहीं बोर्ड को आईपीए विंडो 2-3 दिनों तक छोटी करने के लिए भी मजबूर होना पड़ सकता है.

आईपीएल 2023 में 58 दिन की विंडो थी. लेकिन आईसीसी के कम से कम दो सप्ताह के ब्रेक के अनिवार्य नियम को देखते हुए बीसीसीआई को फाइनल 19 मई को खत्म करना ही होगा.

ये भी पढ़ें–  Agra Metro: आगरा के लोग जल्द उठाएंगे मेट्रो का लुत्फ, किराये की लिस्ट देखकर जानिए यात्रा के लिए कितने खर्च करने होंगे

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया “हां, हम अगले आईपीएल में शामिल मुश्किलों से अवगत हैं. हमारे पास जून में इंग्लैंड सीरीज और फिर आम चुनाव के साथ-साथ विश्व कप भी है. लेकिन अभी कुछ भी योजना बनाना जल्दबाजी होगी. हम सभी का ध्यान अक्टूबर में विश्व कप के सफल आयोजन पर है. कोई भी निर्णय दिसंबर-जनवरी में ही किया जाएगा.”

उन्होंने कहा, “ऐसा पहली बार नहीं है कि आईपीएल और चुनाव की तारीखें टकराएंगी. हमने 2014 में आईपीएल पूरी तरह से भारत में आयोजित किया था. इसलिए, मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि इसे हटाया जाए. लेकिन अगर ऐसा होता है, तो हम समय वक्त आने पर उसके बारे में सोचेंगे. अभी ऐसा करना जल्दबाजी होगी. हम टूर्नामेंट को भारत में रखने की कोशिश करेंगे और टी20 विश्व कप से पहले खिलाड़ियों को आराम करने के लिए मौका देंगे.”

आईपीएल 2024 के आयोजन से जुड़ी अहम तारीखें

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: 25 जनवरी से 11 मार्च
आईपीएल 2024 के लिए विंडो
लोकसभा चुनाव: मई-जून
टी20 विश्व कप 2024: 4-30 जून

ये भी पढ़ें–  Aadhaar Update: आधार में निशुल्क करवाएं अपना नाम और एड्रेस अपडेट, जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

आईसीसी ने आईपीएल के लिए मार्च-मई की विंडो खाली रखी है. इसलिए, बीसीसीआई किसी और समय आईपीएल को शेड्यूल नहीं कर सकता है. 11 मार्च को भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद, खिलाड़ी आईपीएल में चले जाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत श्रीलंका से भी खेलेगा. इसलिए, टूर्नामेंट रीशेड्यूल करने के लिए समय भी नहीं है.

इसके अलावा, मई-जून में लोकसभा चुनाव बीसीसीआई की मुश्किल बढ़ाएंगे. 2019 में, बीसीसीआई ने पूरे टूर्नामेंट को भारत में रखते हुए, आम चुनाव की तारीखों को सफलतापूर्वक पार कर लिया. लेकिन मैचों के लिए सुरक्षा एक मुद्दा होने के कारण, बीसीसीआई को आईपीएल 2014 को आंशिक रूप से और आईपीएल 2009 को पूरी तरह भारत से बाहर आयोजित करना पड़ा. 2024 में भी भारतीय बोर्ड को ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें– World Bank भारत को देगा करीब ₹2000 करोड़ का लोन, तकनीकी शिक्षा में होगा सुधार, बढ़ेगा स्टार्टअप कल्चर!

भारत से बाहर कहां हो सकता है आईपीएल 2024

अगर बीसीसीआई पूरे टूर्नामेंट को भारत में आयोजित नहीं कर सका तो यूएई कुछ मैचों के लिए संभावित वेन्यू हो सकता है. इसी तरह, दूसरा बड़ा फैसला प्लेऑफ स्टेज या टूर्नामेंट के दूसरे हाफ को वेस्टइंडीज-यूएसए में शिफ्ट करना हो सकता है. चूंकि अमेरिका और वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप 2024 की संयुक्त मेजबानी करेंगे, ऐसे में ये खिलाड़ियों को वहां की परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाने का अच्छा मौका देगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top