All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

M Cap: टॉप-10 कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप 77,434 करोड़ घटा, TCS और HDFC Bank को हुआ नुकसान

Share Market of This Week पिछले कारोबारी हफ्ते में बाजार के अंतिम दिन भी गिरावट देखने को मिली थी। बीते हफ्ते में 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 7 का बाजार मूल्यांकन 77434.98 करोड़ रुपये गिर गया। इस हफ्ते सबसे ज्यादा एम-कैप आईटीसी और एचडीएफसी बैंक का गिरा है। इस कंपनी के शेयर में भी गिरावट देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें–  28% GST से ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिए प्रभावी कर दर 50-70% तक हो जाएगी: डॉ.दीपाली पंत जोशी, पूर्व ई.डी, RBI

 नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। Stock Market Investors Wealth: पिछले हफ्ते टॉप-10 कंपनियों में से सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 7 का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 77,434.98 करोड़ रुपये गिर गया। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान आईटीसी और एचडीएफसी बैंक को हुआ है। कंपनी के शेयर भी शुक्रवार को गिर कर बद हुए हैं। पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में नकारात्मक रुझान देखने को मिले थे। आइए, जानते हैं कि इस हफ्ते कौन- सी कंपनी टॉप-10 फर्म है ?

पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क में 524.06 अंक या 0.78 फीसदी की गिरावट आई।

बीते हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और बजाज फाइनेंस लिमिटेड के पूंजीकरण में गिरावट आई थी। वहीं, दूसरी तरफ इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल ने बढ़त हासिल की।

ये भी पढ़ें–  Agra Metro: आगरा के लोग जल्द उठाएंगे मेट्रो का लुत्फ, किराये की लिस्ट देखकर जानिए यात्रा के लिए कितने खर्च करने होंगे

टॉप-10 फर्मों की मूल्यांकन

आईटीसी का मूल्यांकन 26,192.05 करोड़ रुपये गिरकर 5,83,732.19 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक का एमकैप 22,747.89 करोड़ रुपये घटकर 12,40,322.63 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का एमकैप 12,127.47 करोड़ रुपये घटकर 4,47,298.52 करोड़ रुपये रह गया।

ये भी पढ़ें– World Bank भारत को देगा करीब ₹2000 करोड़ का लोन, तकनीकी शिक्षा में होगा सुधार, बढ़ेगा स्टार्टअप कल्चर!

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 5,818.43 करोड़ रुपये घटकर 17,10,076.74 करोड़ रुपये और टीसीएस का 5,214.15 करोड़ रुपये कम होकर 12,27,739.80 करोड़ रुपये रह गया।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 4,417.23 करोड़ रुपये घटकर 6,07,369.34 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का पूंजीकरण 917.76 करोड़ रुपये घटकर 6,96,495.74 करोड़ रुपये रह गया।

हालाँकि, भारती एयरटेल का एमकैप 5,643.3 करोड़ रुपये बढ़कर 5,00,369.30 करोड़ रुपये और इंफोसिस का एमकैप 4,129.44 करोड़ रुपये बढ़कर 5,56,271.03 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 981.71 करोड़ रुपये बढ़कर 5,49,800.72 करोड़ रुपये हो गया।

ये भी पढ़ें–  Aadhaar Update: आधार में निशुल्क करवाएं अपना नाम और एड्रेस अपडेट, जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

टॉप-10 फर्मों की रैंकिंग

टॉप-10 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे टॉप पर है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस रहे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top