All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- क्रूड ऑयल के घरेलू प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स 1600 रुपये से बढ़ाकर 4250 रुपये प्रति टन किया गया। डीजल पर भी एक्सपोर्ट ड्यूटी लगी। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड का भाव भी 85 डॉलर के पार निकल गया। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है।

ये भी पढ़ें– Stocks in News: फोकस में रहेंगे Reliance Industry, Maruti Suzuki, Adani Green, SBI समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए SUMITOMO CHEMICAL और KEI INDUSTRIES सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। यतिन मोता की टीम 1. SUMITOMO CHEMICAL (RED) सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 138 करोड़ रुपये से घटकर 62 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 986 करोड़ रुपये से घटकर 724 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 188 करोड़ रुपये से घटकर 81 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 19% से घटकर 11.1% रही 2. RVNL (GREEN) सरकार ने कंपनी में OFS के जरिए 5.36% हिस्सेदारी बेची। RVNL को 331.6 करोड़ रुपये के 2 प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला 3. Maruti Suzuki (GREEN) सालाना आधार पर Q1 स्टैंडअलोन मुनाफा 1,012 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,485 करोड़ रुपये रहा।

Q1 स्टैंडअलोन आय 26,499 करोड़ रुपये से बढ़कर 32,327 करोड़ रुपये रही। Q1 स्टैंडअलोन EBITDA 1,912 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,983 करोड़ रुपये रहा। Q1 स्टैंडअलोन EBITDA मार्जिन 7.2% से बढ़कर 9.2% रही। कंपनी सुजुकी मोटर्स गुजरात में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी 3. ONGC (red) डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी शून्य से बढ़कर एक रुपये प्रति लीटर की 4. OIL INDIA (GREEN) डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी शून्य से बढ़कर एक रुपये प्रति लीटर की 5. BOSCH (GREEN) कंपनी 2024 तक BS6 स्टेज 2 हाइड्रोजन इंजन ट्रक का प्रदर्शन करेगी|

ये भी पढ़ें– Sensex Closing Bell: दो दिनों की गिरावट के बाद फिर चढ़ा बाजार, सेंसेक्स 367 अंक उछला, निफ्टी 19750 के पार

Taking Stock: मार्केट ने फिर दिखाया दम, निफ्टी 19,750 के पार, जानें 1 अगस्त को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज नीरज वाजपेयी की टीम 1-KAYNES TECH (Red) सालाना आधार पर Q1 में आय 199 करोड़ रुपये से घटकर 297करोड़ रुपये रही। Q1 में सालाना आधार पर मार्जिन में 30bps की गिरावट दर्ज की गई। Q1 में कंपनी के कमजोर नतीजों से शेयर में गिरावट की आशंका है 2-KEI INDUSTRIES (Green) सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 104 करोड़ रुपये से बढ़कर 121 करोड़ रुपये रहा।

Q1 में आय 1,565 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,783 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 160 करोड़ रुपये से बढ़कर 178 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 10.2% से घटकर 10% रही 3-INDIA PESTICIDES (Red) सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 41 करोड़ रुपये से घटकर 16 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 219 करोड़ रुपये से घटकर 201 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 56 करोड़ रुपये से घटकर 23 करोड़ रुपये रहा 4-JBM AUTO (Green) सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 26 करोड़ रुपये से बढ़कर 30 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 865 करोड़ रुपये से बढ़कर 946 करोड़ रुपये रही 5-COCHIN SHIPYARD (Green) सरकार ने कंपनी की रेटिंग बढ़ाकर ‘शेड्यूल A’ CPSE की है।

ये भी पढ़ें– अडानी ग्रुप की कंपनी का धमाल, 14% तक चढ़े शेयर, जानें तेजी की वजह?

रेटिंग अपग्रेड होना कंपनी के अच्छे प्रदर्शन को दर्शाता है अपडेट जारी—– (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top