All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

प्‍लॉट खरीदने को कम पड़ रहे हैं रुपये, न उठाएं ज्‍यादा ब्‍याज पर पैसा, EPFO कर देगा फंड का जुगाड़, जानिए कैसे?

EPF House Building Advance- ईपीएफओ हाउस बिल्डिंग एडवांस पूरे जीवन में केवल एक बार ही देता है. अगर आप किसी के साथ मिलकर प्‍लॉट खरीद रहे हैं, तो आपको एडवांस नहीं मिलेगा.

नई दिल्‍ली. बहुत से लोग प्‍लॉट खरीदकर ही घर बनाने को प्राथमिकता देते हैं. अक्सर देखा जाता है कि प्रॉपर्टी खरीदते समय पैसे की तंगी हो ही जाती है. जहां कुछ लोग प्रॉपर्टी खरीदने के लिए इधर-उधर मित्रों-रिश्‍तेदारों से पैसा लेते हैं, वहीं ज्‍यादातर होम लोन लेते हैं. अगर आप नौकरीपेशा व्‍यक्ति हैं, तो आप प्‍लॉट या घर खरीदने के लिए एक और जगह से भी पैसे का जुगाड़ कर सकते हैं. वह है कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन यानि ईपीएफओ. कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन ईपीएफ सब्‍सक्राइबर्स को हाउस बिल्डिंग एडवांस के तौर पर कर्मचारी भविष्य निधि यानी ईपीएफ का पैसा निकालने (EPF Withdrawal) की सुविधा प्रदान करता है. आप घर खरीदने या घर के लिए जमीन खरीदने को भी हाउस बिल्डिंग एडवांस ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Credit Score को बचाना है तो भूल कर भी क्रेडिट कार्ड से न करें ये गलतियां, आप पर भी आ सकता है Financial Crisis

कर्मचारी भविष्य निधि योजना 1952 के अनुसार, कर्मचारी घर, प्लॉट खरीदने और घर को बनाने के लिए PF का पैसा निकाल (PF Withdrawal) सकता है. प्रॉपर्टी खरीदने में पैसे की तंगी का सामना कर रहे लोगों के लिए पीएफ एडवांस एक अच्छा विकल्प हो सकता है. भविष्य निधि वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा शुरु की गई सेवानिवृत्ति योजना है. भविष्य निधि के तहत, कंपनी और कर्मचारी दोनों PF खाते में हर महीने कुछ पैसे डालते हैं.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: गुजरात-महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल की कीमत में तेज उछाल, इन राज्यों में कम हुई कीमत

कितना मिलेगा एडवांस?
जिस ईपीएफ सदस्‍य ने अपनी सदस्‍यता के पांच साल पूरे कर लिए हैं, वह हाउस बिल्डिंग एडवांस के लिए आवेदन कर सकता है. इसके लिए उसके पीएफ खाते में उसके हिस्‍से के ब्‍याज सहित कम से कम 1000 रुपये जमा होने चाहिए. अगर कोई व्यक्ति घर बनवाने के लिए प्लॉट खरीद के लिए PF का पैसा निकालना (PF Withdrawal) चाहता है, 24 महीने का मूल वेतन महंगाई भत्ते (DA) सहित, ईपीएफ खाते में ब्‍याज सहित जमा राशि या प्लॉट की लागत में से जो भी कम हो, उतनी राशि PF खाते से निकाल सकता है.

ये भी पढ़ें– आप भी PM Kisan Yojana का उठाना चाहते हैं लाभ, इन स्टेप को फॉलो करके करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

कैसे करें आवेदन?
एडवांस लेने के लिए उमंग ऐप या फिर ईपीएफओ की वेबसाइट के जरिए फॉर्म 31 भरना होगा. उमंग ऐप पर सबसे पहले आपको यूएएन नंबर डालना होगा. इसके बाद ‘Get OTP’ पर क्लिक करें. रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को निर्धारित स्‍थान पर दर्ज करें. इसके बाद फॉर्म 31 को चुनें और एडवासं लेने का कारण बताएं. इसके बाद आपको जितने पैसे निकालने हैं, वो राशि भरें. अब अपने बैंक अकाउंट के चेक की फोटो अपलोड करें. इस तरह आपका एडवांस के लिए क्‍लेम कर पाएंगे. पैसा आपके बैंक खाते में आएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top