All for Joomla All for Webmasters
खेल

वर्ल्ड कप से पहले रोहित-विराट के टी20 नहीं खेलने का फैसला सही या गलत? अश्विन के जवाब से समझिए

भारत में 5 अक्टूबर से वनडे विश्व कप खेला जाना है. रोहित शर्मा और विराट कोहली पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद से ही इस फॉर्मेट में नहीं खेल रहे. हाल ही मे वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को टी20 सीरीज में मिली हार के बाद उनके इस फैसले की आलोचना हुई. अब आर अश्विन का इसपर जवाब आया है.

ये भी पढ़ेंजसप्रीत बुमराह की वापसी से बदला गेम, स्टार पर बड़ा खतरा! रोहित के बाद कौन बनेगा वनडे कप्तान?

नई दिल्ली. भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले टी20 नहीं खेलने पर बड़ी बात कही है. कोहली और रोहित ने टीम इंडिया की वनडे विश्व कप की तैयारी के लिहाज से टी20 फॉर्मेट नहीं खेलने का फैसला किया है. अश्विन ने दोनों भारतीय दिग्गजों के इस फैसले का समर्थन किया है. बता दें कि रोहित और विराट पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद से ही टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में टी20 सीरीज में भारतीय टीम को मिली हार के बाद रोहित-विराट के टी20 फॉर्मेट में नहीं खेलने के फैसले की काफी आलोचना हुई थी.

आर अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर विराट-रोहित के फैसले का बचाव करते हुए कहा, “50 से 20 ओवर का खेल बिल्कुल अलग होता है. पूरी तरह से खिलाड़ी को अपनी मानसिकता बदलनी पड़ती है.

ये भी पढ़ें–  Asia Cup के लिए राहुल और अय्यर को जगह नहीं, रवि शास्त्री ने तिलक को किया शामिल, ये 15 खिलाड़ी जाएंगे श्रीलंका!

इन दोनों का टी20 नहीं खेलने का फैसला अच्छा है वनडे विश्व कप के लिहाज से अच्छा है. इससे इन दोनों को वनडे विश्व कप की तैयारी में मदद मिलेगी.”

अश्विन ने आगे कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का टी20 को छोड़ने का निर्णय उनकी विशेषज्ञता और खेल की गहरी समझ से प्रभावित था. उन्होंने कहा, “वे अपने अनुभव का उपयोग कर रहे हैं और 50 ओवर के विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, जो बिल्कुल सही बात है.”

भारत को अगले 2 महीने में एशिया कप और विश्व कप जैसे दो बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं और अबतक भारतीय मिडिल ऑर्डर की परेशानी का हल नहीं निकल पाया है. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अगर फिट नहीं होते हैं तो कौन मध्य क्रम में खेलेगा, इस सवाल का जवाब अबतक नहीं मिला है. भारत ने मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन के अलावा कई खिलाड़ियों को आजमाया. लेकिन, कौन भी इस रोल में फिट नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें–  IND vs IRE: टीम इंडिया 50 से कम रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई को भी मात दे चुकी, तब बुमराह ने किया था कमाल

अश्विन ने गेंदबाजी विभाग में टीम की प्रतिभा पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा, हमारे पास युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे स्पिन गेंदबाज हैं और अक्षर पटेल के रूप में एक बैकअप ऑलराउंडर हैं. उन्होंने कहा कि मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी में भारतीय पेस अटैक में काफी गहराई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top