All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Loan Rejection: जब कोई बैंक आपके Loan Application को रिजेक्ट कर दे, तो आपको क्या करना चाहिए; यहां पाएं हर सवाल का जवाब

loan

Loan Application: जब कोई बैंक आपको लोन देने से इनकार कर दे तो यह समझें कि एक इनकार से आपके लिए लोन लेने के रास्ते बंद नहीं होते हैं.

ये भी पढ़ें– Train Cancellation: महाराष्ट्र जाने वाले पैसेंजर्स ध्यान दें! रक्षाबंधन पर कैंसिल रहने वाली हैं ये 14 ट्रेनें

Loan Application: अगर आप बैंक से लोन (Bank Loan) लेने के लिए अप्लाई किए हैं और बैंक अप्लिकेशन (Bank Loan Application) को रिजेक्ट कर दे तो यह एक खराब अनुभव हो सकता है. लेकिन किसी व्यक्ति को इसकी आशा नहीं खोनी चाहिए. ऐसे कई तरह के तरीके जो इसकी संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए अपनाए जा सकते हैं.

आइए, यहां पर समझते हैं कि अगर कोई बैंक आपके लोन अप्लिकेशन को रिजेक्ट कर दे, तो आप आगे क्या कदम उठा सकते हैं?

लोन रिजेक्ट होने के क्या कारण हो सकते हैं?

क्रेडिट हिस्ट्री (Credit History)

आपकी क्रेडिट योग्यता (Credit Eligibility) निर्धारित करने के लिए बैंक अक्सर आपके क्रेडिट हिस्ट्री (Credit History) का आकलन करते हैं. कम क्रेडिट स्कोर, देर से किया गया पेमेंट, या बैंकरप्टसी हिस्ट्री की वजह से आपका लोन अप्लिकेशन रिजेक्ट हो सकता है.

ये भी पढ़ें– PF Interest : पीएफ खाते में क्‍यों नहीं आया ब्‍याज का पैसा! टि्वटर पर लोगों ने पूछा सवाल तो EPFO ने क्‍या दिया जवाब

अपर्याप्त इनकम (Insufficient Income)

बैंक इस बात की गारंटी चाहते हैं कि आप लोन सही समय पर चुका सकते हैं. यदि आपकी इनकम उनकी आवश्यकताओं को पूरा नहीं करती है, तो वे लोन देने से इनकार कर सकते हैं.

हायर लोन-से-इनकम रेशियो

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Price: नोएडा, जयपुर, पटना सहित इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, आपके शहर में क्या है भाव

इनकम के मुकाबले लोन पेमेंट (Loan Payment) का हायर रेशियो एडिशनल लोन को संभालने की आपकी कैपेसिटी के बारे में चिंता पैदा कर सकता है.

अनस्टेबल इंप्लॉयमेंट

लोन अप्रूवल (Loan Approval) के लिए एक स्टेबल नौकरी की हिस्ट्री महत्वपूर्ण होती है. बार-बार नौकरी बदलने या बेरोज़गारी के कारण बैंक लोन देने में झिझक सकते हैं.

बंधक रखने वाली वस्तु का अभाव

सुरक्षित लोन के लिए किसी वस्तु के बंधक रखने की आवश्यकता होती है. यदि आपके पास मूल्यवान संपत्ति की कमी है, तो बैंक लोन अप्रूव नहीं कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– पीएम आवास योजना से जुड़ी पात्रता की अहम शर्तें, जानिए कौन-से दस्तावेज लगेंगे, आवेदन करने से पहले समझें सबकुछ

इनकंप्लीट डॉक्यूमेंटेशन

सटीक और पूर्ण जानकारी नहीं देने पर लोन अप्लिकेशन रिजेक्ट हो सकता है.

लोन अप्लिकेशन रिजेक्ट होने के बाद आगे क्या स्टेप उठाए जा सकते हैं?

लोन अप्लिकेशन रिजेक्ट होने का रीव्यू करें

बैंकों को लोन अप्लिकेशन को रिजेक्ट करने का कारण बताना होता है. उसके बाद उनको समझकर इसका आकलन करें कि क्या आप उनका सल्यूशन निकाल सकते हैं.

अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें

किसी तरह की गलती होने या सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने के लिए अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की एक कॉपी लें.

क्रेडिट सुधार पर काम करें

यदि आपके क्रेडिट स्कोर ने कोई भूमिका निभाई है, तो समय पर बिलों का पेमेंट करके, क्रेडिट कार्ड की बैलेंस रकम को कम करके और अपनी क्रेडिट रिपोर्ट में गलतियों पर विवाद करके इसे सुधारने पर फोकस करें.

ये भी पढ़ें– Vaishno Devi के दर्शन करने वालों को रेलवे का तोहफा, पैकेज के साथ फ्री मिलेगा लंच और ब्रेकफास्ट

फाइनेंशियल प्रोफाइल को स्ट्रांग बनाएं

अपनी फाइनेंशियल स्टैबिलिटी बढ़ाने के लिए अपनी इनकम बढ़ाएं, कर्ज कम करें और पैसे बचाएं.

लोन के लिए फिर से अप्लाई करें

अबकी बार एक साथ कई लेंडर्स के पास अप्लाई न करें, बल्कि ऑप्शनल फाइनेंशियल संस्थानों या क्रेडिट यूनियनों के पास जाने पर विचार करें जिनके अलग-अलग मानक हो सकते हैं.

को-सिग्नेटरी या संपार्श्विक का पता लगाएं: एक मजबूत क्रेडिट हिस्ट्री वाले को-सिग्नेटरी होने या बंधक की पेशकश से आपके लोन अप्रूवल की संभावना में सुधार हो सकता है.

पेशेवर सलाह लें

अपनी फाइनेंशियल स्थिति में सुधार लाने और अपनी लोन एलिजिबिलिटी बढ़ाने के लिए एक प्लान विकसित करने के लिए एक फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें–  तपते राजस्थान में सर्दी से पहले गर्मियों में नजर आया कोहरा, कही जगहों पर हुई बरसात

गौरतलब है कि किसी बैंक द्वारा आपको लोन देने से इनकार करने से आपके लिए लोन लेने के रास्ते बंद नहीं हो जाते हैं. यह आपकी फाइनेंशियल स्थिति का रीवैल्यूएशन करने, किसी भी कमी को दूर करने और अपनी क्रेडिट में सुधार की दिशा में काम करने का एक अवसर है. इनकार किए जाने के कारणों को समझकर और एक्टिव स्टेप उठाकर, आप भविष्य में लोन हासिल करने की अपनी संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top