All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

Jharkhand News: पानी नहीं तो 2024 में वोट नहीं! झरिया क्षेत्र के लोगों ने किया ऐलान, जनप्रतिनिधियों पर लगाया भेदभाव का आरोप

water

कोयलांचल के झरिया क्षेत्र में ऐसे तो पानी की समस्या वर्षों पुरानी है, लेकिन झरिया के वार्ड 37 के रहने वाले आठ हजार की आबादी पानी नहीं तो 2024 में वोटो नही का ऐलान किया है.

धनबाद: कोयलांचल के झरिया क्षेत्र में ऐसे तो पानी की समस्या वर्षों पुरानी है, लेकिन झरिया के वार्ड 37 के रहने वाले आठ हजार की आबादी पानी नहीं तो 2024 में वोटो नही का ऐलान किया है. भालगोरा में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंची थी, तभी महिलाओ ने विधायक से मांग रख दी की पानी नहीं तो 2024 में वोट नहीं. वहीं, विधायक ने भी हर संभव समस्या का समाधान का भरोसा क्षेत्र के लोगो को दिया.

ये भी पढ़ें – G 20 Summit: सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर अत्याधुनिक पैदल यात्री प्लाजा तैयार किया गया

जानें क्या है पूरा मामला

झरिया विधानसभा अंतर्गत पड़ने वाले वार्ड नम्बर 37 के भालगोरा 4 नंबर का जहां लगभग 8 हजार की आबादी पिछले 12 वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रही है .सरकार के द्वारा इस क्षेत्र में विकास का सारा काम धरातल पर उतारा गया. बस किसी जनप्रतिनिधियों ने पानी की समस्या का निदान नही किया था. वहीं थक हार कर शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह को स्थानीय ग्रामीणों ने घेर लिया और पानी की मांग करने लगे साथ स्थानीय लोगों ने कहा 2024 तक क्षेत्र की पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पूरा वार्ड के लोग वोट का बहिष्कार करेगे।

विधायक ने कही बात

झरिया विधायक ने कहा कि बहुत हद तक पूरी तरह से पानी की समस्या समाधान के लिए जो क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाया जा रहा है, वह पूरा होने पर ही हो सकेगा. लेकिन जहां-जहां अधिक पानी की समस्या है वहां पर माड़ा की तरफ से पानी कनेक्शन हमारे द्वारा कराया जा रहा है. कुछ दिन पहले भी इस क्षेत्र में पानी का पाइपलाइन बिछाने के लिए शिलान्यास किया गया था. वहीं, पाइप लाइन का काम लगभग 60 प्रतिशत पूरा होने पर पूरी तरह से पानी की समस्या का समाधान होगा. हमारे द्वारा चार टैंकर चलाए जा रहा हैं, जो जहां भी पानी की मांग होती है वहा भेजा जाता है. 

ये भी पढ़ें – Jawan Trailer: एक्शन, ड्रामा…थ्रिल से भरपूर शाहरुख की ‘जवान’, भौकाल ही भौकाल

इस संबंध में भालगोरा के रहने वाले  लोगो ने कहा कि वह 2024 में वोट का बहिष्कार करेंगे ,क्योकि किसी पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने भालगोरा 4 नम्बर में पानी की समस्या का निदान नहीं किया. उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही पीने के पानी 2- 4 किलोमीटर दूर से लेकर आते है तब रोजमर्रा का कार्य होता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top