All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Uber ने भारत में पूरे किए 10 साल, ड्राइवर की कुल कमाई रही 50 हजार करोड़, कंपनी ने की इतनी राइड्स

uber

Uber Completes 10 Years in India: कंपनी ने भारत में मोबिलिटी लैंडस्केप पर काफी जोर दिया है. मौजूदा समय में कंपनी देश के 125 शहरों में ऐप के जरिए कार, ऑटो, मोटर और बस राइड की सुविधा देती है.

Uber Completes 10 Years in India: कैब एग्रीगेटर कंपनी उबर ने भारत में 10 साल पूरे कर लिए हैं. कंपनी ने 2013 में पहली बार बंगलुरू से उबर राइड्स की शुरुआत की थी और आज देखते ही देखते कंपनी ने देश में 10 साल पूरे कर लिए हैं. इस दौरान कंपनी ने कई सारे माइलस्टोन को अचीव किया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 10 साल के समय अंतराल में कंपनी ने कुल 4 करोड़ किलोमीटर की ग्रीन राइड्स की हैं. बता दें कि कंपनी ने भारत में मोबिलिटी लैंडस्केप पर काफी जोर दिया है. मौजूदा समय में कंपनी देश के 125 शहरों में ऐप के जरिए कार, ऑटो, मोटर और बस राइड की सुविधा देती है. 

ये भी पढ़ें –  Mahindra Scorpio…नाम तो सुना ही होगा; कैसे बनी 9 लाख लोगों की पसंद, फीचर्स पर डालें नजर

10 साल में कंपनी ने ये कमाया

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस 10 साल के अंतराल में कंपनी से जुड़े ड्राइवर यानी उबर ड्राइवर ने कुल 50 हजार करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके अलावा 2013 से लेकर 2023 तक कंपनी के ड्राइवर्स ने 3300 करोड़ किलोमीटर की दूरी तय की है. 

वहीं उबर इंडिया ऐप के तहत ग्राहकों ने 10 साल में कुल 300 करोड़ राइड्स ली हैं. इसके अलावा ड्राइवर पार्टनर के तौर पर ऐप के जरिए 30 लाख रुपए कमाए हैं और आखिर में कंपनी की ग्रीन राइड्स ने 4 करोड़ किलोमीटर की दूरी तय की है. कंपनी का उद्देश्य 2040 तक जीरो एमिशन प्लेटफॉर्म बनना है.

बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले बंगलुरू से अपनी पहली राइड की शुरुआत की थी. लेकिन अब कंपनी की कुल राइड्स 125 शहरों में हैं. उबर ऐप के जरिए लाखों लोग हर दिन कैब बुक करते हैं और इस सुविधा के जरिए 8 लाख ड्राइवर्स को सस्टेनेबल इनकम होती है. 

ये भी पढ़ें – दहेज के लिए नवविवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, फिर शव को फंदे पर लटकाया, आरोपी पति और सास गिरफ्तार

इस 10 साल की जर्नी में कंपनी ने कई तरह की पहल की. कंपनी ने कैश पेमेंट लेना शुरू किया और रीजनल भाषा में भी राइड्स बुक करने की सुविधा दी. कंपनी के 10 साल पूरा करने पर कंपनी के प्रेसिडेंट प्रभजीत सिंह ने कहा कि उबर देश के सोशल फेब्रिक का पार्ट बन चुका है. उन्होंने आगे कहा कि भारत की डेमोग्राफी और डिजिटल इकोनॉमी में तेज़ी से फ्यूचर काफी ब्राइट लगता है और हम आगे भी कुछ बढ़िया काम करते नजर आएंगे. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top