All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अब आ गया UPI का ATM, बिना कार्ड के निकाल सकेंगे कैश, फ्रॉड की टेंशन खत्म

ATM

First UPI-Only ATM: हिताची पेमेंट सर्विसेज (Hitachi Payment Services) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ पहला व्हाइट-लेबल यूपीआई एटीएम (white-label UPI ATM) लॉन्च कर दिया है। इस एटीएम से बिना कार्ड के ही कैश निकालने की सुविधा मिलेगी। दूसरी खास बात यह है कि इस ओनली यूपीआई-व्हाइट लेबल एटीएम पर धोखेबाज कार्ड ‘स्किमिंग’ नहीं कर पाएंगे, जिससे फ्रॉड की टेंशन खत्म हो जाएगी।

ये भी पढ़ें– क्या है RBI UPI प्री अप्रूव्ड लोन? जानिए इसके फायदे और कैसे उठाएं इसका लाभ

कैश डिपॉजिट की भी सुविधा

हिताची ने एक बयान में कहा कि इसका मनी स्पॉट यूपीआई एटीएम उन जगहों पर बैंकिंग सर्विसेज को यूज करना आसान बनाएगा, जहां पारंपरिक बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और कार्ड एक्सेस सीमित है। हिताची पेमेंट सर्विसेज इलकौती व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर है जो कैश डिपॉजिट की भी सुविधा प्रदान करती है। इस सर्विस का इस्तेमाल 3,000 से अधिक एटीएम लोकेशनों पर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें– कितने साल के बच्‍चे का बन सकता है आधार कार्ड, क्‍या-क्‍या दस्‍तावेज लगेंगे और कहां करना होगा अप्‍लाई

डिजिटल लेनदेन में यूपीआई की हिस्सेदारी

हिताची के अनुसार यूपीआई देश में सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाला पेमेंट सॉल्यूशन रहा है और डिजिटल लेनदेन में इसकी हिस्सेदारी 50% से अधिक है। हिताची पेमेंट सर्विसेज के कैश बिजनेस के एमडी और सीईओ सुमिल विकमसी के मुताबिक यूपीआई एटीएम हमारी तकनीकी क्षमताओं और देश भर के नागरिकों के लिए इनोवेटिव बैंकिंग सेवाओं को आसान एक्सेसेबल बनाने की प्रतिबद्धता का एक प्रूफ है।

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमत में आई गिरावट, क्या पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा? जानें आज का रेट

यह नई पेशकश किसी भी बैंक ग्राहक को क्यूआर-आधारित यूपीआई कैश विदड्रॉल की सुविधा का एक्सपीरियंस करने की सुविधा देती है।

वहीं एनपीसीआई ने एक बयान में कहा है कि यूपीआई एटीएम की लॉन्चिंग पारंपरिक एटीएम के मुकाबले यूपीआई की सुविधा और सुरक्षा को मिलाकर बैंकिंग सर्विसेज में एक अहम कदम होगा। यह नया सिस्टम भारत के दूरदराज के इलाकों में भी फिजिकल कार्ड की आवश्यकता के बिना कैश तक इंस्टैंट एक्सेस के लिए डिज़ाइन की गई है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top