All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railway News: बदल गया इस ट्रेन का नंबर, उत्तर रेलवे ने दी है सूचना, देखें पूरी डिटेल

नई दिल्ली: अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल रेलवे ने एक ट्रेन के नंबर को बदल दिया है।

ये भी पढ़ेंEarning From Home: महिलाएं घर से काम करके कैसे कर सकती है कमाई?

ऐसे में यात्रियों को इसकी जानकारी होना जरूरी है। जिससे आपको सफर के दौरान किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। यहां हम आपको इस ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। उत्तर रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस ट्रेन के नंबर को बदला गया है। अभी तक दिल्ली-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस का नंबर 14553/54 था। अब रेलवे की ओर से इसमें बदलाव कर दिया गया है। अब दिल्ली-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस नए नंबर 14053/54 से चलेगी। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, रेलगाड़ी संख्या 14553/14554 दिल्ली –दौलतपुर चौक एक्सप्रेस दिनांक 12-01-2024 से नए नंबर 14053/14054 से चलेगी।

इन ट्रेनों के बढ़ाए गए हैं फेरे

ये भी पढ़ें– New TCS Rules: नया टीसीएस नियम 1 अक्टूबर से होगा लागू, जानिए विदेश यात्रा और फॉरेक्स पेमेंट पर क्या होगा असर

रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कुछ समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं। इसमें मुंबई से बनरस जाने वाली ट्रेन बुधवार को रवाना होती है। इस ट्रेन को विस्तारित कर 27 सितंबर तक कर दिया गया है। वहीं नवहीं बनारस से मुंबई लौटने में यह ट्रेन शुक्रवार को चलती है। इसका एक्सटेंशन 29 सितंबर तक के लिए कर दिया गया है।

ट्रेनों में बढ़ाई जा रही सुरक्षा

ट्रेनों का एक्सीडेंट न हों और इसमें सफर करने वाले यात्री सुरक्षित रहें, इसके लिए रेलवे की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एक नया उपकरण डेवलप किया जा रहा है। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (NFR) एआई पर आधारित एक ऐसा उपकरण विकसित कर रहा है, जो ट्रेन ड्राइवर्स की झपकती आंखों का पता लगाने और उन्हें सचेत करने या नींद आने पर ट्रेन रोकने में सक्षम होगा। इस उपकरण को रेलवे चालक सहायता प्रणाली (RDAS) के नाम से जाना जाएगा।

ये भी पढ़ें– UPI Payment Safety Tips: UPI पेमेंट के समय एक गलती से हो सकता है नुकसान, जानें- क्या है बचने का तरीका?

रेलवे के एक सूत्र ने कहा, ‘यह उपकरण अभी भी विकास के चरण में है और इसके उचित कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए परीक्षण जारी हैं। एनएफआर की तकनीकी टीम इस पर काम कर रही है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top