All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI (MODS): ऐसी FD जिसमें मैच्‍योरिटी के पहले भी बिना पेनल्‍टी निकाल सकते हैं पैसा, जानिए डीटेल्‍स

Money

Fixed Deposit सालों से लोगों के लिए निवेश का भरोसेमंद जरिया है. इसका कारण है कि एफडी में निवेशक को निश्चित समय पर गारंटीड रिटर्न मिलता है. लेकिन एफडी में एक कंडीशन होती है, वो ये कि आप इसे मैच्‍योर होने से पहले नहीं तुड़वा सकते. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपको पेनल्‍टी देनी पड़ती है. लेकिन देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) के पास एक एफडी ऐसी भी है, जिसमें आपको ब्‍याज एफडी वाला ही मिलेगा, साथ ही आप जरूरत के समय में कभी भी एफडी का पैसा निकाल सकते हैं. जानिए स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की इस खास स्‍कीम के बारे में.

ये भी पढ़ेंEPF अकाउंट में जरूरी है ई-नॉमिनेशन, जानें क्या है इसका पूरा ऑनलाइन प्रोसेस

जानिए SBI MODS स्‍कीम के फायदे

हम बात कर रहे हैं SBI (MODS) स्‍कीम की. इसका पूरा नाम एसबीआई मल्‍टी ऑप्‍शन डिपॉजिट स्‍कीम (SBI Multi Option Deposit Scheme) है. इस स्‍कीम में डिपॉजिटर को उतना ही ब्‍याज मिलता है जितना कि अन्‍य एफडी पर. कोई भी व्‍यक्ति एसबीआई में 10,000 रुपए के निवेश के साथ एफडी अकाउंट खोल सकता है. इस स्‍कीम का फायदा ये है कि आपका पैसा हमेशा लिक्विड रहता है, यानि आप FD की मैच्योरिटी के पहले कभी भी बिना पेनल्टी दिए पैसा निकाल सकते हैं. ये पैसा आप एटीएम या चेक के जरिए निकाल सकते हैं, ठीक उसी तरह जिस तरह से आप सेविंग अकाउंट से पैसा निकालते हैं. दरअसल इस एफडी स्‍कीम को डिपॉजिटर के सेविंग्‍स या करंट अकाउंट से लिंक्‍ड रखा जाता है. ऐसे में डिपॉजिटर्स को एफडी में से जरूरतभर की रकम कभी भी एटीएम के जरिए निकालने की सुविधा मिलती है.

ये भी पढ़ेंIndian Railway News: बदल गया इस ट्रेन का नंबर, उत्तर रेलवे ने दी है सूचना, देखें पूरी डिटेल

पूरी रकम निकालना जरूरी नहीं

आमतौर पर जब आप कोई एफडी तुड़वाते हैं, तो उसकी पूरी रकम की निकासी करते हैं, लेकिन SBI (MODS) में ऐसा करना जरूरी नहीं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से पैसा निकाल सकते हैं और शेष रकम अकाउंट में ही बनी रहने दें. बची हुई रकम पर एफडी का ब्‍याज मिलता रहेगा. इसमें 1,000 रुपए के मल्‍टीपल्स में पैसे जमा किए जा सकते हैं और 1,000 रुपए के मल्‍टीपल्स में ही निकाले भी जा सकते हैं. ऐसा भी नहीं कि रकम निकालने की सुविधा एक बार के लिए है, आप 1000 रुपए के गुणांक में कई बार पैसे निकाल सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंEarning From Home: महिलाएं घर से काम करके कैसे कर सकती है कमाई?

ये हैं SBI (MODS) की ब्‍याज दरें

 SBI (MODS) में आप एक साल से लेकर 5 साल तक के लिए पैसा डिपॉजिट कर सकते हैं. साल के हिसाब से ब्‍याज दरें अलग-अलग हैं. 1-2 साल की एफडी पर 6.8%, 2-3 साल पर 7% और 3-5 साल की एफडी पर 6.5% के हिसाब से ब्‍याज मिलता है. वरिष्‍ठ नागरिकों को 0.50% का अतिरिक्‍त ब्‍याज मिलता है. इस स्कीम में नॉमिनेशन की फैसिलिटी भी मिलती है.

लोन की सुविधा

सामान्‍य एफडी की तरह ही SBI MODS अकाउंट पर आपको लोन की भी सुविधा मिलती है. इसके अलावा आप इस अकाउंट को दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर भी करवा सकते हैं. ध्‍यान रखें कि MOD अकाउंट से लिंक्‍ड सेविंग्‍स अकाउंट में मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस रखना जरूरी है. अगर आप भी एसबीआई की इस सुविधा का फायदा लेना चाहते हैं तो अकाउंट ऑनलाइन भी खुलवा सकते हैं या किसी भी नजदीकी ब्रांच में जाकर खुलवाया जा सकता है. SBI MOD अकाउंट कम से कम 1 साल और अधिक से अधिक 5 साल तक के लिए खुलवाया जा सकता है. इसमें मिलने वाले ब्‍याज पर आपको टैक्‍स देना पड़ता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top