All for Joomla All for Webmasters
वित्त

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ा अपडेट, महंगाई भत्ते के एरियर पर भी मिलेगी मंजूरी, जानें कब आएगा पैसा

7th Pay commission da hike: केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. उनके महंगाई भत्ते में इजाफा हो जाएगा. महंगाई भत्ते के साथ-साथ उनके एरियर को भी मंजूरी मिलेगी. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि सरकार महंगाई भत्ते में कितना इजाफा करेगी.

ये भी पढ़ें– Home Loan लेते समय एड कर लें ये इंश्‍योरेंस कवर, मुश्किल समय में पूरे परिवार के लिए बन जाएग ‘सुरक्षा कवच’

पिछले कुछ दिनों से चर्चा है कि महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा. वहीं, इंडेक्स के आंकड़े दूसरी तस्वीर पेश करते हैं. इंडेक्स के मुताबिक, महंगाई भत्ता 46 फीसदी को क्रॉस कर चुका है. इसका मतलब है कि 4 फीसदी का इजाफा होगा. लेकिन, असल में होने क्या वाला है? और कब?

कब मिलेगा महंगाई भत्ते का फायदा?

केंद्र सरकार के उन कर्मचारियों के लिए ये अपडेट होगा जो सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी ले रहे हैं. इस साल की दूसरी छमाही के लिए ये महंगाई भत्ता मंजूर होना है. दरअसल, महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जाता है. पहला जनवरी से लागू होता है. वहीं, दूसरा जुलाई से. हालांकि, इनका ऐलान करने में सरकार कम से कम दो महीने का वक्त लेती है. मार्च 2023 में जनवरी के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान किया गया था. इसमें 4 फीसदी का इजाफा हुआ था. महंगाई भत्ते की मौजूदा दर 42 फीसदी है. अब चर्चा है कि अक्टूबर 2023 में इसका ऐलान होने की संभावना है. तारीख को लेकर कोई आधिरकारिक ऐलान नहीं किया जाता. इसलिए अक्टूबर के मध्य तक सरकार इसे कैबिनेट में मंजूर कर सकती है.

कितना होगा इजाफा?

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होगा? क्योंकि, AICPI(IW) इंडेक्स के नंबर्स के आधार पर डीए की गणना होती है. महंगाई की कैलकुलेशन के हिसाब महंगाई भत्ता तय किया जाता है. जनवरी से जून 2023 तक आए नंबर्स को देखें तो महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा साफ नजर आ रहा है. इंडेक्स की कैलकुलेशन के हिसाब से ये 46.24 फीसदी पहुंच चुका है. लेकिन, सरकार दशमलव में भुगतान नहीं करती है. इसलिए 0.50 से नीचे की दर लागू होगी. इससे साफ है कि 46 फीसदी महंगाई भत्ता मंजूर हो सकता है. मौजूदा दर 42 फीसदी है, ऐसे में इसमें 4 फीसदी का इजाफा साफ दिख रहा है.

3 फीसदी का हिसाब कहां से आया?

दरअसल, रेलवे फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक बयान में कहा था कि महंगाई भत्ता 3 फीसदी मिलना तय है लेकिन, हम सरकार से 4 फीसदी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. उनके बयान से इस बात ने जोर पकड़ लिया कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा. हालांकि, इसके पीछे की कोई ठोस वजह नहीं दी गई कि आखिर सरकार 3 फीसदी क्यों बढ़ाएगी या फिर ये 3 फीसदी का आंकड़ा किस आधार पर निकाला गया? 

ये भी पढ़ें– IPhone बनाने वाली कंपनी Apple Inc में अगर किसी ने किया होता 25,000 रुपये का निवेश, तो आज होते 1 करोड़

महंगाई भत्ते के साथ एरियर भी मिलेगा

अब कन्फ्यूजन दूर करने के लिए तो इंतजार करना होगा. जब सरकार ऐलान करेगी कि कितना प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा है, तभी हकीकत सामने आएगी. लेकिन, इतना जरूर तय है कि अक्टूबर में त्योहारी सीजन के आसपास केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा मिल जाएगा. महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2023 से लागू होना है. अगर अक्टूबर में इसका ऐलान होगा तो बढ़ा हुआ पैसा भी अक्टूबर के अंत तक ही आएगा. ऐसे में कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर भी मिलेगा. 

यहां समझिए इंडेक्स का कैलकुलेशन

महीनाइंडेक्स का आंकड़ा महंगाई भत्ता 
जनवरी 2023132.8 अंक43.08 फीसदी
फरवरी 2023132.7 अंक43.79 फीसदी
मार्च 2023133.3 अंक44.46 फीसदी
अप्रैल 2023134.2 अंक45.06 फीसदी
मई 2023134.7 अंक45.58 फीसदी
    जून 2023         136.4 अंक    46.24 फीसदी

सैलरी में कितना आएगा अंतर?

7th Pay Commission के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 रुपए से शुरू होकर 56900 के अधिकतम ब्रैकेट में है. इस आधार पर नीचे की गई कैलकुलेशन को देखिए…

ये भी पढ़ें– होम लोन में बदलाव की तैयारी कर रहा SBI, छत पर सोलर के लिए बनाया ये प्लान

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     18,000 रुपए

2. नया महंगाई भत्ता (46%)                       8280 रुपए/महीने

3. अबतक महंगाई भत्ता (42%)                  7560 रुपए/महीने

4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       8280-7560= 720 रुपए/महीने

5. सालाना सैलरी में इजाफा                       720X12= 8640 रुपए

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top