All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

LIC नहीं, अब ये होगा देश का सबसे बड़ा IPO, टाटा ग्रुप ने कर ली बड़ी तैयारी

अभी तक देश में अब तक सबसे बड़ा आईपीओ (Biggest IPO) लाने का खिताब सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के नाम पर है, लेकिन अब जल्द ही उससे ये खिताब छिन सकता है. दरअसल, देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक टाटा ग्रुप (Tata Group) करीब 19 साल बाद आईपीओ मार्केट में जोरदार एंट्री करने की तैयारी कर रही है और सबसे बड़ा आईपीओ पेश करके एक नया रिकॉर्ड बना सकती है. 

ये भी पढ़ेंढाई रुपये वाला शेयर 350 तक पहुंचा, सिर्फ 20 साल में बना दिया करोड़पति, अब ब्रोकरेज को सता रहा गिरावट का डर

2004 में आखिरी बार आया था टाटा का आईपीओ

शेयर बाजार (Stock Market) में वैसे तो टाटा ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर लिस्टेड हैं, इसमें टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata Consumer Products Ltd) से लेकर टाटा मोटर्स (Tata Motors) तक के नाम शामिल हैं. लेकिन ग्रुप की ओर से पेश किए गए आखिरी IPO की बात करें तो ये करीब 2 दशक पहले साल 2004 में तब आया था, जब आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) ने मार्केट में एंट्री ली थी. इसके बाद अब ग्रुप की ओर से कोई इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग पेश करने की तैयारी की गई है. 

Tata Tech के अलावा Tata Sons का आईपीओ

अभी तक जो चर्चाएं चल रही थीं, उनके मुताबिक Tata Group की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ (Tata Tech IPO) आने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो SEBI से टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को लॉन्च करने लिए मंजूरी भी दे दी है. इस बीच एक ताजे नियामकीय बदलाव ने टाटा समूह के एक और आईपीओ की राह खोल दी है.

दरअसल, अब ग्रुप अपनी होल्डिंह कंपनी टाटा संस का आईपीओ (Tata Sons) का आईपीओ लॉन्च कर सकती है. रिजर्व बैंक की ओर से रेगुलेशंस में किए गए हालिया बदलाव के चलते केंद्रीय बैंक ने टाटा संस को अपर-लेयर एनबीएफसी (Upper Layer NBFC) कैटेगरी में डाला है और टाटा संस अब इस कैटेगरी से बचने के लिए विकल्पों पर विचार कर रही है. 

ये भी पढ़ेंStock Market Holiday: गणेश चतुर्थी पर अगले हफ्ते क्या बंद रहेगा शेयर बाजार? जानें कैसी रहेगी बाजार की चाल

सितंबर 2025 तक पेश करने की तैयारी

बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इसके तहत टाटा संस को सितंबर 2025 तक शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्टेड होने जैसे ऑप्शंस पर गौर करना पड़ सकता है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 14 सितंबर को 2023 को आरबीआई (RBI) ने 15 एनबीएफसी की एक लिस्ट जारी की, जिसमें अपर-लेयर कैटेगरी में टाटा संस का नाम मौजूद है. ऐसे में इससे बचने के लिए कंपनी का बाजार में लिस्ट होना सबसे आसान विकल्प है और इसके लिए Tata Sons को अपना आईपीओ लाने की जरूरत पड़ेगी.

ऐसे बन जाएगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ

रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा संस की वैल्यूएशन फिलहाल करीब 11 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है. अब IPO लॉन्च के साथ कंपनी को करीब टाटा ट्रस्ट समेत अन्य शेयरहोल्डर्स को अपनी 5 फीसदी तक हिस्सेदारी कम करनी होगी और इस आधार पर देखें तो Tata Sons IPO का इश्यू साइज लगभग 55,000 करोड़ रुपये का हो सकता है. ये आंकड़ा टाटा ग्रुप के आईपीओ को देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ पेश करने वाला ग्रुप बना देगा. गौरतलब है कि इससे पहले ये भारतीय जीवन बीमा निगम ने 21,000 करोड़ रुपये का आईपीओ (LIC IPO) पेश किया था, जो कि अब तक रिकॉर्ड है. 

ये भी पढ़ेंYATRA Online IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया यात्रा ऑनलाइन का IPO, जानें- आज क्या है GMP?

टाटा की मार्केट में लिस्टेड कंपनियां

Tata Group का शेयर बाजार में दबदबा है और उनकी मार्केट में लिस्टेड कंपनी टीसीएस (TCS), मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद देश की दूसरी सबसे वैल्यूएबल फर्म है. टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन (TCS MCap) 13.18 लाख करोड़ रुपये है. इसके अलावा टाटा ग्रुप की Share Market में लिस्टेड कंपनियों पर नजर डालें, तो इनमें टाटा स्टील (Tata Steel) टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals), टाटा पावर (Tata Power), टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products), टाटा कम्यूनिकेशंस (Tata Communications), टाटा कॉफी (Tata Coffee), टाइटन (Titan), इंडियन होटल्स कंपनी (The Indian Hotels Company), वोल्टास (Voltas), ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited), टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (Tata Investment Corporation) समेत अन्य शामिल हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top