All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

West Bengal- सिक्किम में भारी बारिश से बिगड़े हालात, जानें आप के इलाके में आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने सिक्किम और वेस्ट बंगाल के कई जिलों में आज भी मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं दिल्ली समेत अन्य राज्यों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ेंरेलवे ने कर ली ऐतिहासिक बदलाव की तैयारी, सफर के दौरान नहीं बदलेगा चालक, इन ट्रेनों से होगी शुरुआत

बिहार, वेस्ट बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश से जनजीवन पर भारी असर पड़ है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान उप हिमालयी वेस्ट बंगाल, असम, मेघालय, सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है. भारी बारिश से बाढ़ आ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, वेस्ट बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार और अलीपुरद्वार जिलों में भारी बारिश की संभावना है. उत्तरी बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कर्सियांग की पहाड़ियों में बाढ़ आग गई. एक बच्चे की मौत हो गई और 11 लोग लापता हैं. पश्चिम बंगाल सरकार ने संकट से निपटने की पूरी प्रक्रिया की निगरानी करने और प्रभावित लोगों के लिए तुरंत बचाव एवं राहत कार्य सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है.

मालदा जिले के अलग-अलग इलाकों में पानी भरा है. लगातार बारिश के बाद महानंदा नदी उफान पर है. यहां तक कि मालदा शहर में मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का परिसर भी पानी में डूबा हुआ है. जिले के बामनगोला इलाके में एक बांध में दरार आ जाने से स्थिति भयावह हो गयी है.

15 अक्टूबर तक स्कूल-कॉलेज बंद

सिक्किम में खराब मौसम के कारण सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 15 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि अब तक चौदह लोगों के शव मिल चुके हैं, जबकि उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर बुधवार तड़के बादल फटने से तीस्ता नदी घाटी में बाढ़ आने के बाद 22 सैन्यकर्मियों सहित 102 लोग लापता हैं.

ये भी पढ़ें– RBI की पॉलिसी घोषित, जानिए आपकी EMI पर क्या असर पड़ेगा

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल सस्ता, यूपी में कीमतों में गिरावट, नए रेट हुए जारी

3,000 से अधिक पर्यटक फंसे

सिक्किम में अचानक आई बाढ़ के कारण मची तबाही के बीच सरकार ने बृहस्पतिवार को हिमालयी राज्य की यात्रा करने की योजना बना रहे लोगों से स्थिति सामान्य होने तक अपने यात्रा कार्यक्रम स्थगित करने का आग्रह किया. राज्य प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित मंगन जिले में फंसे लोगों से भी अनुरोध किया कि वे घबराएं नहीं क्योंकि संबंधित अधिकारी शुक्रवार से निकासी प्रक्रिया शुरू करेंगे. अनुमान के मुताबिक, विदेशी सहित 3,000 से अधिक पर्यटक सिक्किम के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए हैं.

दिल्ली का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. मौसम विभाग के मुताबिक शहर का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक सुबह के समय शहर में धुंध छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें– UDGAM Portal: कस्‍टमर को वापस म‍िलेगा 30 बैंकों में जमा लावार‍िस पैसा, RBI की सुव‍िधा का उठाएं फायदा

अन्य राज्यों का मौसम

हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, केरल, तमिलनाडु समेत देश के अन्य भागों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है. बिहार में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top