All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IMPS New Rule: बिना बैंक अकाउंट जोड़े कैसे भेज सकेंगे 5 लाख रुपये, जानिए पूरा प्रॉसेस

Digital Payment Service: भारत में डिजिटल पेमेंट तेजी से बढ़ा है.​ डिजिटल पेमेंट में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT), रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) और इमिडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) जैसे कई तरीकों से ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है. इन तरीकों से छोटे से लेकर बड़े अमाउंट तक ट्रांसफर करना आसान हुआ है. 

ये भी पढ़ें– Sarkari Job 2023 Live: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक, हर किसी के लिए निकलीं सरकारी नौकरियां; पढ़ें अपडेट

नेट बैंकिंग मनी ट्रांसफर में IMPS से भुगतान प्रमुख च्वॉइस में से एक है. नए नियम को लेकर नेशनल पेमेंट कॉरर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) प्लानिंग कर रही है, ताकि आईएमपीएस ट्रांजेक्शन और ज्यादा प्रभावी हो सके. इस तरीके से जल्द ही यूजर्स पांच लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकेंगे. 

मोबाइल नंबर और बैंक नाम से भेज सकेंगे पैसा 

पांच लाख रुपये तक ट्रांसफर करने के लिए आपको किसी बैंक अकाउंट को एड करने या आईएफएससी देने की आवश्यकता नहीं होगी, सिर्फ आप मोबाइल नंबर और बैंक नाम की मदद से IMPS के जरिए 5 लाख रुपये तक की रकम ट्रांसफर कर सकेंगे. 

IMPS सर्विस से कभी भी पेमेंट किया जा सकता है. भारत दुनिया में चौथा ऐसा देश है, जिसने यह सिस्टम लागू किया है. यह रीयल टाइम पेमेंट मेथर्ड है और तेजी से पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करता है. आइए जानते हैं आप कैसे इसका उपयोग करके पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें– Bank Locker लेने का है प्लान? इसके लिए लॉकर Rent समेत आपको चुकाने पड़ सकते हैं ये 5 चार्ज

IMPS की मदद से ऐसे ट्रांसफर करें पैसा 

सबसे पहले मोबाइल बैंकिंग सिस्टम ओपन करें

अब फंड ट्रांसफर सेक्शन पर क्लिक कर ओपन करें

फंड ट्रांसफर करने के लिए ‘IMPS’ के तरीके का चयन करें

जहां पैसा भेजना है, उनका मोबाइल नंबर और बैंक का नाम दर्ज करना होगा

बैंक अकाउंट या IFSC नंबर दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है

अब जितना अकाउंट सेंड करना चाहते हैं, उतनी रकम दर्ज करें

जल्द ही आप पांच लाख रुपये तक की रकम सेंड कर पाएंगे

ये भी पढ़ें– CRPF में 12वीं के बाद ऐसे हो सकते हैं शामिल, क्लियर करने होंगे ये लेवल, जानें- कितनी मिलेगी सैलरी

सभी जरूरी जानकारी प्रोवाइड कराने के बाद कंफर्म पर क्लिक करें

OTP दर्ज करने के तुरंत बाद पैसा ट्रांसफर हो जाएगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top