All for Joomla All for Webmasters
समाचार

मुंबई की सड़कों से आज से गायब हो जाएंगी ‘काली-पीली’ टैक्सी, जानें क्यों खत्म हो रहा है 60 साल का सफर

Mumbai Taxi: पिछले कई दशकों से अगर कोई देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बारे में सोचता है, तो उसके मन में शहर की ‘प्रीमियर पद्मिनी’ टैक्सी की तस्वीर जरूर आती है. बॉलीवुड की जिस फिल्म में मुंबई का जिक्र हो, वहां काली-पीली रंग से रंगी हुई यह कार न नजर आए, ऐसा हो नहीं सकता है. मुंबई के रेलवे स्टेशनों के पास खड़ी, सड़कों पर नजर आने वाली इन टैक्सियों को मुंबई की शान कहते हैं, पर आज से ये टैक्सी कभी मुबंई की सड़को पर नजर नहीं आएंगी.

ये भी पढ़ें– PM Modi: दिवाली के मौके पर PM Modi का बड़ा तोहफा, देशभर के 51,000 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

परिवहन विभाग के अधिकारी के मुताबिक इन टैक्सियों का रजिस्ट्रेशन मुबंई के ताड़देव आरटीओ में होता था. आखिरी बार इस प्रीमियर पद्मिनी कार का रजिस्ट्रेशन 29 अक्टूबर 2003 को हुआ था. अब मुंबई में टैक्सियों के लिए आयुसीमा 20 साल निर्धारित कर दी गई है. इसलिए 29 अक्टूबर से मुंबई की सड़कों पर ये काली पीली टैक्सी नहीं दिखेंगी वहीं आखिरी प्रीमयर पद्मिनी टैक्सी के मालिक अब्दुल करीब ने कहा, ये टैक्सियां मुंबई की शान हैं.

ये भी पढ़ें– SBI की योजनाओं के बारे में बताएंगे महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय स्टेट बैंक ने बनाया ब्रांड एम्बेसडर

60 साल में बन गई थी पद्मिनी की अलग पहचान

‘काली-पीली’ टैक्सी की मुंबई में अलग पहचान बन गई थी. कंफर्ट के लिहाज से ये गाड़ी बेहद शानदार थी. इन टैक्सी की शुरुआत भारत में 1964 में हुई थी. इस कार को प्रीमियर ऑटोमोबाइल लिमिटेड बनाती थी. साल 2001 में इस कार की मैन्युफैक्चरिंग बंद हो गई थी. ये टैक्सी छोटी थी लेकिन स्पेस ज्यादा था. टैक्सी के तौर पर लोगों की यह पहली पसंद बन गई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top