All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

The Lady Killer Trailer: सस्पेंस-थ्रिलर, क्राइम और लस्ट से भरी है अर्जुन कपूर-भूमि पेडनेकर की फिल्म

The Lady Killer Trailer Out: अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर स्टारर द लेडी किलर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर में सस्पेंस और क्राइम के साथ-साथ लस्ट और रोमांस भी देखने को मिल रहा है. फिल्म 3 नवबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मुंबई. The Lady Killer Trailer Out : अर्जुन कपूर और भूमि पडनेकर की आने वाली फिल्म ‘द लेडी किलर’ का सस्पेंस, लस्ट, रोमांस और क्राइम से भरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह मर्डर मिस्ट्री, प्यार, अवैध संबंधों पर आधारित फिल्म है. ‘द लेडी किलर’ में अर्जुन कपूर को एक प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर के रूप में दिखाया गया है जो एक बड़े बंगले में एंट्री करता है. इस शानदार कहानी में अभिनेता की मुलाकात भूमि पेडनेकर के किरदार से होती है जो ऐसी दिखती है जैसे वह घर की देखभाल करने वाली हो. जल्द ही दोनों के बीच रिश्ता यौन संबंध की हद तक पहुंच जाता है.

ये भी पढ़ें- Allu Arjun ने खास बनाया ‘पुष्पा’ फैन David Warner का बर्थडे, क्रिकेटर ने भी इस अंदाज में दिया जवाब

ट्रेलर में किसी अपराध की जांच कर रही पुलिस के सींस को दिखाया गया है, जिसका संबंध अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेkj से है. ट्रेलर में एक बहुत ही धूमिल सौंदर्यबोध शामिल है जो फिल्म निर्माण की नोयर शैली के साथ-साथ चलता है, जिसके लिए अजय बहल जाने जाते हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि दोनों का रोमांस तेजी से जहरीला होता जा रहा है, क्योंकि भूमि की मानसिकता उसे एक अधिकारवादी महिला के रूप में दिखाती है.

जल्द ही पुलिस इस कपल की एक क्राइम के लिए जांच शुरू कर देती है जो संभवतः किसी प्रकार की हत्या की ओर इशारा करती है क्योंकि ट्रेलर के आखिरी सीन में एक्ट्रेस को कपड़े से फर्श पर पड़े खून पोंछते हुए, उसे निचोड़ते हुए और बाल्टी में डालते हुए दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के साथ जुड़ा ऋचा चड्ढा का नाम, जानें क्या है माजरा

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: एक्ट्रेस सोनिया बंसल हुई बेघर, अरबाज खान-सोहेल खान भी करेंगे होस्टिंग, रविवार को नहीं आएंगे सलमान

ट्रेलर के पूरे डिजाइन के साथ-साथ इसके सौंदर्यबोध में भी काफी नीरसता है. शायद ‘द लेडी किलर’ टाइटल का उपयोग बहुत शाब्दिक रूप से किया गया है, क्योंकि ऐसा लगता है कि किसी ने एक महिला की हत्या कर दी है. यह एक मनोवैज्ञानिक भय की भावना को शामिल करने में सक्षम है. क्योंकि ट्रेलर में कई कामुक सींस को भी दिखाया गया है.

‘द लेडी किलर’ ट्रेलर में भी बहल की 2013 की फिल्म ‘बीए पास’ जैसा ही अहसास है, जो आज भी काफी हद तक समान है. ‘द लेडी किलर’ 3 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top