All for Joomla All for Webmasters
वित्त

PF Interest Credit: इंतजार खत्म… 7 करोड़ लोगों के लिए खुशखबरी, डाले जा रहे हैं सभी के खाते में पैसे… घर बैठे ऐसे करें चेक

त्योहारों के बीच करीब 7 करोड़ लोगों के लिए खुशखबरी है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफ खातों में ब्याज जमा करना शुरू कर दिया है. आपके EPF खाते में ब्याज क्रेडिट होते ही कुल अमाउंट अचानक बढ़ जाएगा. 

ये भी पढ़ें– PPF, SCSC में निवेश करने वालों को बड़ी राहत, सरकार ने छोटी बचत योजनाओं के लिए नियमों में किया बदलाव

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर X (ट्विटर) ने बताया, ‘प्रक्रिया पाइपलाइन में है, जल्द ही ब्याज सभी खातों में जमा कर दिया जाएगा, केवल मेंबर्स धैर्य बनाए रखें’. ये ब्याज वित्त वर्ष 2022-23 के लिए है. आप तुरंत चेक कर सकते हैं, आपके PF खाते में ब्याज की रकम आई है या नहीं. सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए EPF पर ब्याज दर 8.15 फीसदी तय की है.

इसके अलावा अगर आप जानना चाहते हैं कि PF खाते में किस महीने कितना पीएफ जमा हुआ? उसमें कंपनी का योगदान कितना है? कुल राशि कितनी है? वैसे भी हर PF खाताधारक को महीने में कम से कम एक बार ये चेक करना चाहिए कि पीएफ खाते में कंपनी ने कितनी राशि जमा कराई है. आप कई तरीके से चेक कर सकते हैं. 

आप घर बैठे पीएफ खाते में जमा राशि पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको दफ्तर जाने की जरूरत भी नहीं है. पीएफ की रकम कमाई का एक बड़ा हिस्सा होता है. भविष्य निधि खाते में हर महीने नौकरी-पेशा लोगों की तनख्वाह से काटकर जमा किया जाता है. देश में करीब 7 करोड़ एक्टिव EPF खाते हैं. डिजिटल माध्यम से आप PF बैलेंस समेत दूसरी जानकारी आसानी से पा सकते हैं. ईपीएफओ पोर्टल, उमंग मोबाइल ऐप या एसएमएस सेवाओं के माध्यम से अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

उमंग ऐप से पता चलेगा पीएफ अमाउंट

सबसे आसान है आप अपने मोबाइल पर UMANG ऐप डाउनलोड कर लें. उसके बाद UAN की मदद से लॉगिन करें, जहां आपको PF से जुड़ी सभी जानकारी मिनटों में मिल जाएंगी. यहां आप आसानी पासबुक भी देख पाएंगे. इसके लिए उमंग ऐप पर मौजूद EPFO सेक्शन में जाएं. Employee Centric Service पर क्लिक करें. View Passbook को चुनें और पासबुक देखने के लिए UAN से लॉग-इन करें. इसके लिए केवल आपके पास UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए. 

ये भी पढ़ें– दिवाली पर केनरा बैंक ने दिया बड़ा झटका, अब लोन लेना पड़ेगा महंगा, MLCR में किया इजाफा

मैसेज के जरिये पता करें पीएफ अमाउंट

SMS के जरिये भी PF बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए EPFO ने नंबर जारी किया है. इसके लिए भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS भेजना होगा. जैसे ही आप SMS करेंगे, वैसे ही ईपीएफओ आपको आपके पीएफ योगदान और बैलेंस की जानकारी भेज देगा. 

SMS भेजने का तरीका भी बेहद आसान है. इसके लिए आपको ‘EPFOHO UAN’ लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा. यह सुविधा 10 भाषाओं अंग्रेजी, हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बांग्ला में उपलब्ध है. 

अगर आप मैसेज अंग्रेजी भेजना चाहते हैं तो आपको EPFOHO UAN ENG लिखना होगा. अंतिम के तीन शब्द (ENG) का मतलब भाषा से है. अगर आप ये तीन शब्द डालेंगे, तो आपको अंग्रेजी में बैलेंस की जानकारी मिलेगी. अगर आप हिंदी (HIN) का कोड डालेंगे, तो आपको हिन्दी में जानकारी मिल जाएगी. ये ध्यान रखिये कि UAN की जगह आपको अपना UAN नंबर नहीं डालना है. इसे सिर्फ UAN लिखकर छोड़ दीजिए. 

EPFO की वेबसाइट के जरिये पता करें अमाउंट

आप EPFO की वेबसाइट पर जाकर भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए EPFO Passbook Protal पर अपने UAN और पासवर्ड से लॉग-इन करें. फिर ‘Downloand/View Passbook’ पर क्लिक करें. आप सीधे (https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login) पर UAN की मदद से लॉग-इन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– र‍िकॉर्ड लेवल पर एसआईपी से न‍िवेश, इन कारणों से बेस्‍ट है SIP से इनवेस्‍टमेंट करना

EPFO के नियम के मुताबिक फोन कॉल या फिर मैसेज के जरिये उसी उपभोक्ता को जानकारी मिलेगी, जिसका UAN एक्ट‍िव होगा. इसके साथ ही अगर आपका UAN आपके किसी भी बैंक खाते, आधार और पैन से जुड़ा हुआ है, तो आप अपने अंतिम योगदान और खाते की सारी डिटेल ले सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top