All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

लोन सेटल कराने वालों पर ऐसा चिपकता है ये टैग कि छुड़ाए नहीं छूटता, आप भी कर रहे हैं ये गलती तो जान लें ये बातें

loan

जब अचानक से पैसों की जरूरत पड़ती है और कहीं से कोई रास्ता समझ नहीं आता तो लोन लेना मजबूरी बन जाती है. लेकिन क्रेडिट कार्ड और इंस्टैंट लोन की सुविधा के चलते अब लोन लेने में उतना हिचकते भी नहीं. लेकिन अगर कर्ज का बोझ बढ़ता जाए या फिर आर्थिक स्थिति साथ न दे तो फिर भी ठीक नहीं.

ये भी पढ़ेंअगर किसी का हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट हो गया है तो जानें क्या हो सकती है वजह?

ऐसी स्थिति में लोग सोचने लगते हैं कि बैंक लोन सेटलमेंट कर दे. लेकिन इस चक्कर में आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है. लेकिन लोन सेटलमेंट होता क्या है (what is loan settlement) और इसका आपके क्रेडिट स्कोर (credit score) पर कैसे असर हो सकता है? आइए जानते हैं.

लोन सेटलमेंट क्या होता है?

अगर आपने कोई लोन लिया है और किसी कारणवश आप उसे ओरिजिनल नियमों और शर्तों के मुताबिक नहीं चुका सकते. तो आप अपने बैंक या लेंडर से कहते हैं कि वो आपको कोई विकल्प दे. आपका बैंक आपको आपका लोन अकाउंट सेटल करने के लिए वन-टाइम पेमेंट करने का ऑप्शन देगा. आपके ऊपर जितना भी आउटस्टैंडिंग पेमेंट रहेगा, यानी जितना कर्ज भरना होगा, ये अमाउंट उससे कम ही होना चाहिए. आप इस अमाउंट को भरकर अपना लोन चुका सकते हैं. आपके इस लोन अकाउंट को ‘Settled Debt’ की तरह दिखाया जाएगा. ध्यान दीजिए, ये क्लोज़्ड अकाउंट नहीं होता, सेटल्ट अकाउंट होता है.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel भरवाते समय सिर्फ ‘0’ ही नहीं, इन चीजों पर भी नजर रखना जरूरी, वरना कट जाएगी जेब

Credit Score पर पड़ेगा असर?

बहुत से लोग नहीं जानते कि लोन सेटलमेंट का उनके क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ता है. आपके लोन अकाउंट पर लोन सेटलमेंट का टैग आगे लोन लेने के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. अगर आप लोन सेटलमेंट का रास्ता अपना रहे हैं तो आपको निगेटिव इंपैक्ट के लिए तैयार रहना चाहिए. आपको कॉम्पटिटिव इंटरेस्ट रेट पर लोन नहीं मिलेगा. क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो हो सकता है कि आपको अपनी जरूरत से कम क्रेडिट लिमिट पर समझौता करना पड़े.

चिपका रहेगा Settled Debt का टैग

आपके सेटल्ड लोन का टैग आपको सिबिल क्रेडिट रिपोर्ट में अगले सात सालों तक रह सकता है. इन सालों में आप जब भी लोन, क्रेडिट कार्ड या लोन के किसी दूसरे माध्यम के लिए अप्लाई करेंगे, तो लेंडर आपके लोन सेटलमेंट के स्टेटस को ध्यान में रखकर ही लोन मंजूरी पर फैसला लेगा. इस स्टेटस का मतलब ये होगा कि आप पिछला लोन चुकता नहीं कर पाए थे और आप रिस्की बॉरोअर हो सकते हैं, यानी कि बैंक का पैसा डूब सकता है.

ये भी पढ़ें– IRCTC Tour Package: पैसों के चलते हो रहा है गोवा का प्लान कैंसल, रेलवे लेकर आया बजट में घूमने का मौका

क्या रिपोर्ट से हटवा सकते हैं Settled Debt का टैग?

अगर आप अपने सिबिल क्रेडिट रिपोर्ट से लोन सेटलमेंट (loan settlement) का टैग हटवाना चाहते हैं और अपना क्रेडिट स्कोर सुधारना चाहते हैं तो आप अपने लेंडर को अपना बकाया कर्ज चुका सकते हैं. अपने लेंडर को कहिए कि वो आपको ‘No Dues Certificate’ दे दे. लेंडर की ओर से इसे क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट कर दिया जाएगा और इससे आपका क्रेडिट स्कोर (CIBIL Credit Score) भी बेहतर होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top