All for Joomla All for Webmasters
वित्त

SIP vs PPF: 15 साल के लिए हर महीने बस ₹5,000 लगा दो, फिर रिटर्न मशीन बनेगा निवेश, देखें कहां बनेगा ज्यादा पैसा

SIP vs PPF: लॉन्ग टर्म निवेश के लिए SIP और PPF, दोनों ही कारागर साबित हो सकते हैं. अगर आप भी दोनों में से किसी में निवेश करना चाहते हैं या कंफ्यूज हैं कि पैसे SIP में डालें या PPF में तो ये खबर आपके लिए है. ब्याज दर, रिटर्न और मैच्योरिटी की पूरी कैलकुलेशन जानने से पहले यहां शॉर्ट में समझें कि आखिर SIP और PPF में क्या अंतर होता है.

ये भी पढ़ें– PPF नहीं दे पाएगा इतना पैसा.. 2 करोड़ चाहने वालों को ये फॉर्मूला पकड़ना चाहिए, रिटर्न मशीन बन जाएगा निवेश

PPF के बारे में जानें

PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड. ये एक सरकारी स्कीम है. इसमें गारंटी सरकार की होती है इसलिए बिना टेंशन के PPF में निवेश किया जा सकता है. PPF खाता 15 सालों में मेच्योर होता है. मौजूदा समय में PPF में निवेश करने पर सालाना 7.1% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. एक फाइनेंशियल ईयर में PPF में आप डेढ़ लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं. ध्यान दें अगर आप खाते के मैच्योर होने से पहले पैसे निकालते हैं तो ब्याज का 1% काटकर, आपको पैसे वापस किए जाएंगे. इसमें आपको हर साल 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट भी मिलती है.

क्या होता है SIP?

SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान. SIP के जरिए आप म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. SIP पर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर देखने को मिलता है. आमतौर पर SIP में निवेश करने पर औसतन 12% का रिटर्न मिल सकता है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि SIP से धमाकेदार फंड बनाने के लिए आपको लॉन्ग टर्म निवेश करना चाहिए. 

ये भी पढ़ें– डायनेमिक बांड म्यूचुअल फंड्स क्या होते हैं, इनमें निवेश करने पर आपको क्या फायदा होगा?

SIP vs PPF:  हर महीने 5000 का निवेश तो 15 साल बाद किससे मिलेगा बंपर रिटर्न?

हर महीने PPF में 5000 रुपये डालने पर आप सालाना 60,000 रुपये का निवेश करेंगे. अगर आप 15 साल तक लगातार ऐसा करते हैं तो आप PPF खाते में कुल 9 लाख रुपये डालेंगे. 7.1% के सालाना रिटर्न के हिसाब से आपको 15 साल में ₹7,27,284  ब्याज मिलेगा. मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम में निवेश और ब्याज की राशि एक साथ दी जाएगी. ऐसे में मिलने वाली कुल वैल्यू ₹16,27,284 होगी. 

वहीं अगर आप 15 साल तक हर महीने SIP में 5000 रुपये का निवेश करते हैं तो आप इसमें कुल 9 लाख रुपये डालेंगे. मान लेते हैं आपको 12% का रिटर्न मिलता है, इस कैलकुलेशन के हिसाब से आपको 15 साल में ₹16,22,880 का केवल ब्याज मिलेगा. मैच्योरिटी पर आपको ब्याज और निवेश की रकम एक साथ मिलेगी, जो कि ₹25,22,880 होगी. ध्यान रखें, मार्केट के उतार-चढ़ाव के कारण, SIP रिटर्न कम या ज्यादा हो सकता है.

ये भी पढ़ें– SBI Sarvottam FD: एसबीआई की धांसू स्कीम, निवेशकों को मिल रहा तगड़ा ब्याज, कितना कर सकते हैं निवेश

पूरी कैलकुलेशन के हिसाब से यदि आप 15 साल के लिए PPF और SIP में निवेश करते हैं, तो PPF के मुकाबले SIP ये आपको ज्यादा रिटर्न मिल सकता है. हालांकि, कहीं भी निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें. ऐसे में आप अपना निवेश बेहतर तरीके से प्लान कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top