All for Joomla All for Webmasters
समाचार

बुलेट ट्रेन के लिए नहीं करना होगा ज्यादा इतंजार, पहला टर्मिनल बनकर तैयार, रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो

bullet train

नई दिल्ली: वंदे भारत ट्रेनों के बाद अब लोगों को बुलेट ट्रेन का इंतजार है। आपको बुलेट ट्रेन की रफ्तार का मजा लेने के लिए बहुत इंतजार नहीं करना होगा। भारत का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। इसकी पहली झलक सामने आ गई है। रेल मंत्री ने बुलेट ट्रेन टर्मिनल का फर्स्ट लुक दिखाया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर

ये भी पढ़ें– GPAI Summit 2023: ‘AI की मदद से कैसे बदल रहा भारत…’, पीएम मोदी ने लिखा ब्लॉग

साबरमती मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब, अहमदाबाद का फर्स्ट लुक सबके सामने रखा है।

बेहद खूबसूरत है बुलेट ट्रेन टर्मिनलइस वीडियो में स्टेशन का भव्यता, उसकी खूबसूरती दिखाई गई है। बुलेट ट्रेन स्टेशन को बेहद आधुनिक बनाया गया है, जहां सांस्कृतिक विरासत की अनूठी छटा दिखाई गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अहमदाबाद में साबरमती मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब में बन रही भारत की पहली बुलेट ट्रेन टर्मिनल शेयर कर लोगों को बुलेट ट्रेन से जुड़ा बड़ा अपडेट दिया है। देश के पहले बुलेट ट्रेन टर्मिनल में तमाम आधुनिक सुविधाएं हैं। बुलेट ट्रेन टर्मिनल पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेगी। जगमगाते लाउंज, गाड़ियों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग तैयार किए गए है। टर्मिनल को बनाने में आधुनिकता के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत को खास जगह दी गई है।

कब चलेगी पहली बुलेट ट्रेन?

बुलेट ट्रेन का काम तेजी से तल रहा है। पहली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली है। जापान की मदद से देश के पहले बुलेट ट्रेन का काम चल रहा है। बुलेट ट्रेन की रफ्तार 350 किमी प्रति घंटे की है। इस रफ्तार के साथ अहमदाबाद से मुंबई की दूरी महज दो घंटे में तय कर ली जाएगी। इसके लिए 508 किमी लंबी पटरी बिछाई जा रही है । देश की पहली बुलेट ट्रेन सुरंगों से लेकर समंदर के नीचे से होकर गुजरेगी। इस प्रोजेक्ट में 1.08 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च का अनुमान है। इस परियोजना ने अब रफ्तार पकड़ ली है और माना जा रहा है कि देश की पहली बुलेट ट्रेन अपने तय समयसीमा के भीतर साल 2026 से पटरी पर दौड़ने लगेगी।

ये भी पढ़ें– Mizoram CM Oath: मिजोरम में आज से लालदुहोमा की सरकार, पूर्व आईपीएस ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top