All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

E-Shram Card : ई-श्रम कार्ड योजना के लिए पात्रता, बेनिफिट और कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानिए सबकुछ

e-shram

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा के लिए ई-श्रम योजना शुरू की है। इसके लिए सरकार ने ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की है, जो श्रमिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है।

ये भी पढ़ें– Garlic Price Hike: प्याज और टमाटर के बाद अब लहसुन भी दिखाने लगा ताव, जानें- क्यों आसमान पर पहुंच गए दाम?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड बनवाना होता है। इस कार्ड को बनवाने के बाद मजदूरों को कई बेनिफिट मिलेत हैं। इनमें 60 वर्ष के बाद पेंशन, बीमा और अक्षम होने पर वित्तीयय सहायता शामिल है।

इस आर्टिकल में हम आपको ई-श्रम कार्ड के लिए पात्रता, जरूरी डॉक्यूमेंट, ऑनलाइन कार्ड कैसे बना सकते हैं। इसे लेकर दूसरी जरूरी जानकारी दे रहे हैं।

ई-श्रम कार्ड के लिए पात्रता

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक या कोई भी व्यक्ति

16-59 वर्ष के बीच उम्र

वैध मोबाइल नंबर

ई-श्रम कार्ड के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

आधार कार्ड

आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर

बैंक खाता

ई-श्रम कार्ड के बेनिफिट

60 वर्ष की आयु के बाद 3,000 रुपये प्रति माह पेंशन

ये भी पढ़ें– क्या होता है म्‍यूचुअल फंड, क्‍या इसमें लगाया गया पूरा पैसा खो सकता है निवेशक?

श्रमिक के आंशिक रूप से विकलांग होने पर 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता

मृत्यु होने पर 2,00,000 रुपये की सहायता

ऑलाइन ई-श्रम कार्ड रजिट्रेशन कैसे करें?

ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) या ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। यहां हम आपको ऑनलाइन रजिट्रेशन का तरीका बता रहे हैं।

स्टेप 1 – ई-श्रम की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें और सेल्फ रजिस्ट्रेशन (स्व-पंजीकरण पृष्ठ) पर जाएं।

स्टेप 2 – आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर ‘ओटीपी भेजें’ बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3 – ओटीपी डाल कर और ‘सत्यापित’ बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4 – अब आपको स्क्रीन पर दिख रही जानकारी की पुष्टी करनी होगी।

स्टेप 5 – अगले पेज पर आपको जरूरी जानकारी जैसे- एडरेस, शैक्षणिक योग्यता, स्किल और दूसरी जानकारी दर्ज करनी है।

स्टेप 6 – अब आपसे बैंक खाते की जानकारी पूछी जाएगी। सभी जानकारी भरकर आपको प्रीव्यू पर क्लिक कर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7 – इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी दर्ज करें और ‘सत्यापित करें’ बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 8 – अगले पेज पर आपको ई-श्रम कार्ड दिखाई देगा आप डाउनलोड बटन पर क्लिक कर इसे सेव कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक बढ़े पेट्रोल के दाम, यूपी-एमपी में हुआ सस्ता

ई-श्रम कार्ड से जुड़ी जानकारी

योजना का नामई-श्रम कार्ड
मंत्रालयश्रम और रोजगार मंत्रालय
कब शुरू हुईअगस्त 2021
किनके लिए3000 रुपये प्रति माह
उम्र सीमा16 से 59 वर्ष
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://eshram.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर14434
वित्तीय सहायता2 लाख रुपये मृत्यु, आंशिक विकलांगता पर 1 लाख रुपये
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top