All for Joomla All for Webmasters
टेक

Jio TV Premium हुआ लॉन्च, एक रिचार्ज में मिलेगा 14 OTT का एक्सेस, ये है प्लान्स की लिस्ट

jio

JioCinema Premium के बाद अब Jio ने खास प्लान लॉन्च किया है. कंपनी ने JioTV Premium सब्सक्रिप्शन लॉन्च कर दिया है, जो 14 अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस सिंगल प्लान में देता है. इस प्लान में Prime Video, Disney+ Hotstar, Zee5, SonyLIV और दूसरे प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें– 15 December Ka Rashifal: कर्क, कन्या और धनु राशि वालों की आय में हो सकता है इजाफा, पढ़ें दैनिक राशिफल

जियो OTT सेगमेंट में तेजी से अपना विस्तार कर रहा है. इससे पहले कंपनी ने IFA वर्ल्ड कप 2022 की स्ट्रीमिंग और IPL 2023 की स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की है. Jio TV के नए प्रीमियम प्लान की बदौलत कंपनी एंटरटेनमेंट सेगमेंट में और विस्तार मिलेगा. आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स. 

ये भी पढ़ें– Balika Samridhi Yojana: सुरक्षित करें बेटी का भविष्य, जन्म से लेकर पढ़ाई तक सरकार उठाएगी खर्चा, ऐसे उठाएं फायदा

Jio TV Premium में क्या होगा खास? 

कंपनी ने इसके तीन प्लान्स का ऐलान किया है. सभी प्लान्स में यूजर्स को 14 अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा. इस लिस्ट में JioCinema Premium, Disney+ Hotstar, SonyLIV, Zee5, Amazon Prime Video (मोबाइल एडिशन), Lionsgate Play, Discovery+, Docubay, SunNXT, Hoichoi, Planet Marathi, Chaupal, EpicOn और Kanccha Lannka शामिल हैं.

बता दें कि JioTV Premium एक्सक्लूसिव Jio SIM यूजर्स के लिए है. इस प्लान का फायदा दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स को नहीं मिलेगा. कंपनी ने इस सर्विस को तीन प्लान्स में लॉन्च किया है, जो अलग-अलग वैलिडिटी के साथ आते हैं. 

JioTV Premium Rs 398 Plan 

इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. ये प्लान 2GB एक्स्ट्रा डेली डेटा के साथ आता है. इसमें 12 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा. हालांकि, कंपनी ने ये साफ नहीं किया है कि इन 12 OTT प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट में कौन-कौन से ऐप्स शामिल होंगे. 

ये भी पढ़ें– Crorepati Tips: करोड़पति बना सकता है ये गजब का फॉर्मूला… बस छोड़नी होगी रोजाना दो प्याली चाय!

JioTV Premium Rs 1198 Plan

ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है जिसमें यूजर्स को डेली 2GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स सभी 14 OTT प्लेटफॉर्म्स को एक्सेस कर सकेंगे. 

JioTV Premium Rs 4498 Plan

इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें डेली 2GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है. ये प्लान 14 OTT ऐप्स के एक्सेस, प्रायोरिटी कस्टमर केयर और EMI पेमेंट की सुविधा मिलेगी. 

ये भी पढ़ें– रोज बचाएं 43 रुपये तो धूमधाम से होगी बेटी की शादी, गांव वाले पूछेंगे- कहां से लाए इतना पैसा? लॉटरी लगी क्या

इन प्लान्स को आप 16 दिसंबर से खरीद सकेंगे. Amazon Prime Video और Jio Cinema Premium सब्सक्रिप्शन को यूजर्स My Jio App से एक्टिवेट कर पाएंगे. जबकि Disney+ Hotstar को यूजर्स सीधे अपने नंबर से यूज कर सकते हैं.

दूसरे OTT प्लेटफॉर्म के कंटेंट्स को यूजर्स को Jio TV ऐप की मदद से एक्सेस कर पाएंगे. बता दें कि Prime Video को छोड़कर दूसरे सभी ऐप्स को यूजर्स लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, टैबलेट और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर एक्सेस कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top