All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बैंक ऑफ बड़ौदा ने छात्रों के लिए लॉन्च किया जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट, जानें- इस अकाउंट से जुड़ी खास बातें

bank-of-baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा ने छात्रों के लिए जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट लॉन्च किया है. इसमें आजीवन डेबिट कार्ड और कई अन्य लाभ की सुविधा जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें– EPF Claim Rejection Reason: EPF क्लेम के रीजेक्ट होने के प्रमुख कारण क्या हो सकते हैं, जानें- क्या हैं इससे बचने के तरीके?

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने BoB BRO सेविंग अकाउंट लॉन्च किया है. यह सेविंग अकाउंट जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खास तौर पर 16 से 25 साल की उम्र के छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है.

BoB BRO सेविंग अकाउंट छात्रों को बैंकिंग प्रोग्राम तक पहुंच प्रदान करता है जो उनकी खास जरूरतों को पूरा करने के लिए उनके अनुकूल है और इसे ऑपरेट करना भी काफी आसान होग. इसमें न्यूनतम बैलेंस अमाउंट की आवश्यकता नहीं होगी. आजीवन डेबिट कार्ड और कई अन्य लाभ की सुविधा जारी रहेगी.

रवींद्र सिंह नेगी, प्रमुख महाप्रबंधक – खुदरा देनदारियां और एनआरआई व्यवसाय, बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया कि BoB BRO सेविंग अकाउंट युवाओं के लिए एक खास प्रोडक्ट की पेशकश के साथ बैंकिंग की दुनिया से परिचित कराता है जो उनकी खास बैंकिंग जरूरतों का ख्याल रखता है और उन्हें उन सुविधाओं और लाभों तक पहुंच प्रदान करता है जिन्हें वे सबसे अधिक महत्व देते हैं.

युवाओं को आकर्षित करने के लिए, बैंक ऑफ बड़ौदा ने आईआईटी बॉम्बे के वार्षिक छात्र उत्सव और एशिया के सबसे बड़े कॉलेज सांस्कृतिक उत्सव मूड इंडिगो (मूडी) के साथ विशेष बैंकिंग भागीदार के रूप में समझौता किया है.

बैंक ऑफ बड़ौदा के मार्केटिंग और ब्रांडिंग प्रमुख वी जी सेंथिलकुमार ने बताया कि मूड इंडिगो के साथ हमारा जुड़ाव इसी दर्शन के अनुरूप है.

ये भी पढ़ें– अब SBI Yono ऐप के जरिए नेशनल पेंशन सिस्टम में खोल सकेंगे अकाउंट, जानिए पूरा प्रोसेस

तेजी से बदलते परिदृश्य में, बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों की नई पीढ़ी के लिए प्रासंगिक और सार्थक बने रहने के लिए लगातार विकसित और परिवर्तित हो रहा है. हम पीढ़ियों तक चलने वाले स्थायी संबंध बनाने के लिए दीर्घकालिक दृष्टिकोण अपनाते हैं.

BoB BRO सेविंग अकाउंट की खास बातें

16 वर्ष से 25 वर्ष की आयु वर्ग के लिए जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट

अग्रणी ब्रांडों पर आकर्षक ऑफर के साथ लाइफटाइम फ्री रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड

मानार्थ घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग (2 प्रति तिमाही)

2 लाख तक का निःशुल्क पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर

ऑटो स्वीप सुविधा उपलब्ध है

डिजिटल चैनलों और शाखा के माध्यम से निःशुल्क एनईएफटी/आरटीजीएस/आईएमपीएस/यूपीआई

असीमित निःशुल्क चेक लीव्स

निःशुल्क एसएमएस/ईमेल अलर्ट

डीमैट एएमसी में 100% तक की छूट

ये भी पढ़ें– सीनियर सिटीजन्स को तोहफा, FD पर ज्यादा ब्याज, फ्री मेडिकल बेनिफिट्स और भी बहुत कुछ…

शून्य प्रोसेसिंग शुल्क के साथ एजुकेशन लोन पर रियायती ब्याज दरें*

विशेष क्रेडिट कार्ड ऑफर, पात्रता के अधीन

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top