All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Coal Indian Share Price: कोल इंडिया के शेयरों में लगातार क्यों आ रही है तेजी, जानें- इसके पीछे क्या है ट्रिगर?

Coal Indian Share Price: नए वित्त वर्ष की शुरुआत से ही कोल इंडिया के शेयरों में तेजी बनी हुई है और भारत की आर्थिक समृद्धि में इसका योगदान बढ़ सकती है, जिससे शेयरों में तेजी कायम है.

ये भी पढ़ें– Suraj Estate Developers IPO Allotment Status: शेयर मिला या नहीं? ऐसे फटाफट करें चेक

Coal India Share Price: 20 दिसंबर को सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक टूटा था, जबकि निफ्टी 21,500 के लेवल से नीचे पहुंच गया था. उस दिन यह आशंका जताई जा रही थी कि देश में कोरोना के फिर से पांव पसारने को शेयर मार्केट निगेटिव तौर पर ले रहा है, क्योंकि उसके एक दिन पहले ही यह पता चला था केरल में कोरोना का नया वैरिएंट आ गया है और लोगों में फैल रहा है. यहां तक महाराष्ट्र समेत गोवा में भी कोरोना मरीजों के बारे में पता चला था. साथ ही 20 दिसंबर को कारोबार की शुरुआत में मार्केट नया ऑलटाइम हाई भी बनाया था, लेकिन ऊपरी स्तरों से बिकवाली शुरू हुई और शेयर मार्केट औंधे मुंह गिर गया. कई शेयर अभी उबर नहीं पाएं हैं.

लेकिन कुछ शेयर ऐसे भी हैं जो हर रोज नया रिकॉर्ड भी बना रहे हैं. ऐसा ही एक शेयर है कोल इंडिया का. चालू वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत से ही कोल इंडिया के शेयरों में तेजी का रुख बना हुआ है. मार्च 2023 के अंत में एनएसई पर पीएसयू स्टॉक लगभग 210 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर आ गया और उसके बाद यह नियमित आधार पर नए 52-उच्च स्तर पर पहुंच रहा है.

ये भी पढ़ें– Stock Market Today: लगातार दूसरे दिन बढ़कर बंद हुआ शेयर मार्केट, निवेशकों ने बनाए 2.5 लाख करोड़ से ज्यादा

इस सप्ताह मंगलवार और बुधवार को यह 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, लेकिन बुधवार को मुनाफावसूली शुरू होने के बाद इसमें गिरावट आई.

शुक्रवार को सुबह के सौदों के दौरान कोल इंडिया का शेयर के भाव एक बार फिर शेयर मार्केट में तेजी के निशाने पर है. कोल इंडिया का शेयर मूल्य आज बढ़त के साथ खुला और अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 371.80 रुपये प्रति शेयर के करीब पहुंच गया.

शेयर मार्केट के जानकारों के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था में ग्रोथ थीम पर कोल इंडिया के शेयर बढ़ रहे हैं. मार्केट को लग रहा है कि विकास से थर्मल पॉवर की मांग बढ़ेगी जिससे कोयले की मांग बढ़ेगी क्योंकि कोयले की आपूर्ति में कोल इंडिया लिमिटेड की मोनोपली है. उनका कहना है कि चार्ट पैटर्न पर कोल इंडिया के शेयरों में तेजी दिख रही है और निकट अवधि में यह 400 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक जा सकता है.

ये भी पढ़ें– Stock Market Christmas Holiday: शेयर बाजार में आज है छुट्टी? BSE और NSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग

कोल इंडिया के शेयरों के लिए ट्रिगर

कोल इंडिया शेयर मूल्य रैली को बढ़ावा देने वाले ट्रिगर्स पर जानकारों की राय है कि मजबूत आर्थिक आंकड़ों के बाद भारतीय शेयर मार्केट में विकास थीम काम कर रही है. विकास से थर्मल पावर की मांग बढ़ने की उम्मीद है, मार्केट उम्मीद कर रहा है कोयले की मांग में भी वृद्धि हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top