All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Suraj Estate Developers IPO Allotment Status: शेयर मिला या नहीं? ऐसे फटाफट करें चेक

IPO

Suraj Estate Developers IPO Allotment Status: रियल एस्टेट सेक्टर में कंस्ट्रक्शन के कारोबार से जुड़ी कंपनी है, जोकि मुंबई क्षेत्र के साउथ एरिया में रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट डेवलप करती है. इस क्षेत्र में कंपनी ने अबतक 42 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं.

ये भी पढ़ें– Stock Market Christmas Holiday: शेयर बाजार में आज है छुट्टी? BSE और NSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग

Suraj Estate Developers IPO Allotment Status:रियल एस्टेट सेक्टर में कंस्ट्रक्शन के कारोबार से जुड़ी कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स के इश्यू में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए जरूरी अपडेट है. IPO में शेयर अलॉटमेंट हो गया है. इश्यू में पैसा लगाया है, तो आसानी से ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं. इससे पहले निवेशकों से IPO को जबरदस्त रिस्पांस मिला, जोकि अंतिम दिन 16 गुना भरकर बंद हुआ. कंपनी ने 400 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया.  

How to check Suraj Estate Developers IPO allotment status

BSE की वेबसाइट पर 5 स्टेप में चेक करें

Step 1: BSE की ऑफिशियल वेबसाइट bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं
Step 2: इश्यू टाइप के तहत ‘Equity’ को सेलेक्ट करें
Step 3: ‘Issue Name’ चुनें, फिर अप्लीकेशन नंबर भरें या फिर PAN डीटेल्स दें
Step 4:  ‘I’m not a robot’ पर क्लिक करें और सबमिट करें.
अब Suraj Estate Developers IPO अप्लीकेशन में आपके स्टेटस की डीटेल्स आ जाएगी

ये भी पढ़ें– Stock Market Today: लगातार दूसरे दिन बढ़कर बंद हुआ शेयर मार्केट, निवेशकों ने बनाए 2.5 लाख करोड़ से ज्यादा

Suraj Estate Developers IPO

इश्यू: 18-20 दिसंबर तक खुला 
इश्यू प्राइस : 360 रुपए प्रति शेयर
इश्यू साइज: 400 करोड़ रुपए
लॉट साइज: 41 शेयर
सब्सक्रिप्शन: 16.57 गुना

Suraj Estate Developers का कारोबार

Suraj Estate Developers रियल एस्टेट सेक्टर में कंस्ट्रक्शन के कारोबार से जुड़ी कंपनी है, जोकि मुंबई क्षेत्र के साउथ एरिया में रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट डेवलप करती है. इस क्षेत्र में कंपनी ने अबतक 42 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं. 13 प्रोजेक्ट्स चालू है, जबकि आने वाले 16 प्रोजेक्ट्स हैं.

ये भी पढ़ें– IPO News: श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स, 27 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, जानिए पूरी डीटेल

Suraj Estate Developers के प्रोमोटर Rajan Meenathakonil Thomas हैं. IPO के बाद कंपनी में प्रोमोटर की हिस्सेदारी घटकर 74.95 फीसदी हो जाएगी.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top