All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

हैप्पी फोर्जिंग्स के शेयरों की शानदार शुरुआत, BSE पर 17.8% प्रीमियम के साथ 1001.25 रुपये पर लिस्ट

Happy Forgins Share Listing: हैप्पी फोर्जिंग्स के शेयरों की आज दलाल स्ट्री में शानदार शुरुआत हुई है. BSE पर शेयर 17.8% प्रीमियम के साथ 1001.25 रुपये पर लिस्ट हुआ है.

ये भी पढ़ें– Tata के इस शेयर ने चमकाई लोगों की किस्मत, पैसों की हो रही बारिश, 7 गुना बढ़ा स्टॉक

Happy Forgings IPO Listing: हैप्पी फोर्जिंग्स के शेयरों (Happy Forgings Shares) की बुधवार को शेयर मार्केट में शानदार शुरुआत हुई है. स्टॉक BSE पर 1001.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर लिस्ट हुआ, जो 850 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से से 17.79% ज्यादा है.

NSE पर, हैप्पी फोर्जिंग्स (Happy Forgings IPO) के शेयरों ने 1,000 रुपये प्रति शेयर के साथ कारोबार की शुरुआत की है, जो इश्यू प्राइश से 17.64% का प्रीमियम है.

हैप्पी फोर्जिंग्स का IPO 19 दिसंबर को लॉन्च किया गया था और बोली लगाने का आखिरी तारीख 21 दिसंबर थी. हैप्पी फोर्जिंग्स IPO आवंटन को 22 दिसंबर को अंतिम रूप दिया गया था और शेयर लिस्टिंग की तारीख आज के लिए तय की गई थी.

हैप्पी फोर्जिंग्स IPO (Happy Forgings IPO) को सभी निवेशकों से मजबूत डिमांड मिली. IPO को 82.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

रीटेल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 15.40 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व हिस्से को 63.45 गुना सब्सक्राइब किया गया. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) सेगमेंट को 214.65 गुना बुक किया गया था.

ये भी पढ़ें– Stock Market Christmas Holiday: शेयर बाजार में आज है छुट्टी? BSE और NSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग

हैप्पी फोर्जिंग्स IPO का साइज 1,008.59 करोड़ था, जिसमें कुल मिलाकर 400 करोड़ के 47 लाख शेयरों का ताज़ा इश्यू और 608.59 करोड़ के कुल 72 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (OFS) शामिल था. IPO का मूल्य दायरा 808 से 850 रुपये प्रति शेयर था.

जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, इक्विरस कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स हैप्पी फोर्जिंग्स IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड IPO रजिस्ट्रार है.

कंपनी इक्विपमेंट, टूल्स, और मशीनरी की खरीद, कुछ बकाया उधारों के प्रीपेमेंट और सामान्य कॉर्पोरेट मकसद को पूरा करने के लिए इश्यू से होने वाली इनकम का इस्तेमाल करने के लिए प्रस्ताव लेकर आई है.

फोर्जिंग कैपेसिटी के मामले में FY2023 तक हैप्पी फोर्जिंग भारत में जटिल और सुरक्षा महत्वपूर्ण, भारी जाली और उच्च परिशुद्धता वाले मशीनी घटकों का चौथा सबसे बड़ा इंजीनियरिंग बेस्ड मैन्युफैक्चरर है.

कंपनी, अपने इंटीग्रेटेड ऑपरेशन के लिए जरिए, इंजीनियरिंग, प्रॉसेस डिजाइन, टेस्टिंग, मैन्युफैक्चरिंग और अलग-अलग तरह के के घटकों की सप्लाई में लगी हुई है जो मार्जिन बढ़ाने वाले हैं.

ये भी पढ़ें– NSE पर मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर की शानदार लिस्टिंग, 98% प्रीमियम के साथ 109 रुपये पर हुआ लिस्ट

गौरतलब है कि कंपनी मुख्य रूप से ऑटोमोटिव सेक्टर में कॉमर्शियल वेहिकल्स की मैन्युफैक्चरिंग करने वाले घरेलू और ग्लोबल मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को सेवाएं देती है, जबकि गैर-ऑटोमोटिव सेक्टर में, कृषि इक्विपमेंट्स, ऑफ-हाइवे वाहनों और इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्स और मशीनरी के मैन्युफैक्चरर्स, तेल और गैस, बिजली उत्पादन, रेलवे और पवन टरबाइन उद्योग को सेवाएं देती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top