All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Ethanol Price Hike: महंगे दाम पर एथेनॉल खरीदेंगी तेल कंपनियां, प्रति लीटर 6.87 रुपये का किया इजाफा

Ethanol Price: देश की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) अब और महंगे दाम पर तेल की खरीद करेंगी. ओएमसी ने प्रति लीटर एथेनॉल पर 6.87 रुपये का इंसेंटिव देने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें– UP Police SI Vacancy 2023: ग्रेजुएट होने के बाद भी ये उम्मीदवार नहीं कर सकेंगे आवेदन, जानें- क्या है वजह

इसके चलते अब एथेनॉल की कीमत 49.41 रुपये से बढ़कर 56.28 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. मोदी सरकार ने पेट्रोल में 20 फीसदी एथेनॉल मिक्स करने का लक्ष्य बनाया है. उसे पूरा करने की दिशा में इसे बेहद अहम कदम माना जा रहा है. 

10 फीसदी मिक्सिंग का लक्ष्य हो चुका है हासिल 

देश की तेल जरूरतों का 85 फीसदी हिस्सा अभी विदेशों से आता है. इससे सरकारी खजाने पर जोर पड़ता है. वहीं, भारत विश्व का पांचवां सबसे बड़ा इथेनॉल उत्पादक है. इसे पेट्रोल में मिलाकर इस्तेमाल करने से न सिर्फ ग्रीन इकॉनमी का रास्ता मजबूत होगा बल्कि सरकारी खजाने पर बोझ भी हल्का होगा. पेट्रोल में 10 फीसदी एथेनॉल मिलाने का एक लक्ष्य हासिल हो चुका है.

ग्रीन इकोनॉमी की दिशा में बड़ा कदम 

मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस ने शुक्रवार को कहा कि सी हेवी मोलासेस (C Heavy Molasses) सुगर फैक्ट्री का एक बाई प्रोडक्ट है. इसका इस्तेमाल एथेनॉल बनाने में होता है, जो ग्रीन इकॉनमी को बढ़ावा देगा. रेट बढ़ाने की घोषणा एथेनॉल उत्पादकों के लिए बड़ी राहत है.

ये भी पढ़ें– Vande Bharat Train Time Table: पीएम नरेंद्र मोदी दिखाएंगे छह नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी, जानिए हर गाड़ी का रूट और टाइम टेबल

संशोधित आवंटन किया गया था जारी

ओएमसी ने हाल ही में गन्ने के रस और बी-हेवी मोलासेस आधारित एथेनॉल का संशोधित आवंटन जारी किया था. खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के अनुसार, एथेनॉल की आपूर्ति के लिए प्रत्येक डिस्टिलरी को संशोधित आवंटन और संशोधित अनुबंधों की नियुक्ति करने के लिए कहा गया था. अक्टूबर, 2023 में, ओएमसी ने 2023-24 के लिए 825 करोड़ लीटर एथेनॉल के लिए एक निविदा जारी की थी. लगभग 157 करोड़ लीटर का फिर से आवंटन किया गया है.

देश में एथेनॉल उत्पादन क्षमता 1380 करोड़ लीटर

30 नवंबर, 2023 तक देश में एथेनॉल उत्पादन क्षमता लगभग 1380 करोड़ लीटर है. इसमें से लगभग 875 करोड़ लीटर मौलेसेस आधारित और लगभग 505 करोड़ लीटर अनाज आधारित है. भारत सरकार पूरे देश में पेट्रोल में एथेनॉल मिक्सिंग कर रही है. इसके तहत सरकारी तेल कंपनियां एथेनॉल मिक्स पेट्रोल बेचती हैं. सरकार ने 2025 तक पेट्रोल में 20 फीसदी एथेनॉल मिक्स करने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए लगभग 1016 करोड़ लीटर एथेनॉल की आवश्यकता है. 

ये भी पढ़ें– New Rules From 1st January 2024: नए साल पर होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, सीधा आपकी जेब पर डालेंगे असर

मोलासेस के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह

इंडियन शुगर एंड बायो-एनर्जी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ISMA) ने सी हेवी मोलासेस से उत्पादित एथेनॉल की कीमतें बढ़ाने के फैसले की सराहना की है. आईएसएमए के अध्यक्ष एम प्रभाकर राव ने कहा कि चीनी उद्योग बढ़ोतरी की सराहना करता है. उन्होंने मोलासेस के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने की अपील दोहराई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top