All for Joomla All for Webmasters
समाचार

2000 रुपये के कितने नोट अब भी लोगों के पास हैं? नए साल पर RBI ने दिया आंकड़ा

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव ने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) से अधिकतम लाभ उठाने के लिए एक सहयोगी रेगुलेटरी फ्रेमवर्क पर जोर दिया।

ये भी पढ़ेंE-Stamp in Post Office: पोस्ट ऑफिस में नए साल में मिल रही ई-स्टांप की सुविधा, इन 11 शहरों से हो गई शुरुआत

इसके साथ ही उन्होंने फाइनैंशल सिस्टम पर इसके संभावित पड़ने वाले विपरीत असर को लेकर सजग रहने को भी कहा है। इंडियन इकनॉमिक असोसिएशन के 106वें सालाना सम्मेलन में बोलते हुए राव ने कहा कि AI के समर्थकों को विश्वास है कि यह भविष्य बदलने जा रहा है।

राव ने कहा कि हम कई बैंकों और गैर-बैंकिंग इकाइयों को AI के साथ प्रयोग करते हुए देख रहे हैं। हालांकि, अब तक का अनुभव बताता है कि ऐसा डिप्लॉयमेंट ज्यादातर बैक-ऑफिस वर्क और बिजनेस प्रॉसेस को ज्यादा प्रभावी करने के लिए व्यावसायिक प्रक्रियाओं को आसान बनाने तक ही सीमित है। राव ने कहा कि कुछ बैंकों ने अपनी जरूरतों को मैनेज करने के लिए AI सॉल्यूशन डिप्लॉय (तैनात) किया है। जो लेनदेन में पैटर्न की पहचान करने से लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के प्रयासों का पता लगाने या सीमा पार लेनदेन और सेटलटमेंट की सुविधा के लिए है।

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर ने कहा कि AI पर कुछ चिंताएं उपभोक्ताओं से जुड़ी हुई हैं। जैसे डेटा प्राइवेसी, साइबर सिक्युरिटी, कंस्यूमर प्रॉटेक्शन और वित्तीय स्थिरता को सुरक्षित रखना शामिल है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे AI का चलन बढ़ रहा है, इसके उपयोग को निर्देशित करने में मदद करने के लिए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क को विकसित करने के ग्लोबल प्रयास भी बढ़ रहे हैं। इस प्रक्रिया में अधिक सहयोग की आवश्यकता होगी। हमारा सामूहिक प्रयास इस विकास को सावधानी और जिम्मेदारी की भावना के साथ अपनाने का होना चाहिए।

ये भी पढ़ें– GST Collection: साल के पहले दिन सरकार के लिए आई खुशखबरी, दिसंबर में 10 फीसदी बढ़ा GST कलेक्शन

साथ ही एक ऐसे भविष्य के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए जहां तकनीक बड़े पैमाने पर समाज के लिए एक उपयोगकर्ता के रूप में काम करेगी।

2,000 के 97.38% नोट वापस आए

आरबीआई ने सोमवार को कहा कि चलन में मौजूद 2,000 रुपये के लगभग 97.38% नोट अब तक बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुके हैं। अब सिर्फ 9,330 करोड़ रुपये के नोट ही लोगों के पास बचे हैं। आरबीआई ने पिछले साल 19 मई को 2,000 रुपये मूल्य कैटिगरी के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। हालांकि, केंद्रीय बैंक ने कहा कि 2,000 रुपये के नोट अब भी वैध मुद्रा बने हुए हैं।

10 लाख ट्रांजेक्शन का टारगेट पूरा

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 29 दिसंबर को RBI कर्मचारियों को साल के अंत में लिखे एक पत्र में कहा कि RBI ने 2023 के अंत तक CBDC-रिटेल में रोजाना 10 लाख ट्रांजेक्शन का टारगेट पूरा कर लिया है।

ये भी पढ़ें– SBI से आज से खरीद सकेंगे चुनावी बॉन्ड, जानें क्या होता है ये और चुनावी पार्टियों के सामने क्या शर्तें रखती हैं सरकार

उन्होंने लिखा, ‘हमने ई-रुपी (CBDC) के इस्तेमाल में भी अहम प्रगति की है और 27 दिसंबर 2023 को एक दिन में 10 लाख ट्रांजेक्शन की उपलब्धि को पार कर लिया है।’ जुलाई में डेली ट्रांजेक्शन औसतन केवल 20,000-25,000 था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top