All for Joomla All for Webmasters
समाचार

E-Stamp in Post Office: पोस्ट ऑफिस में नए साल में मिल रही ई-स्टांप की सुविधा, इन 11 शहरों से हो गई शुरुआत

post_office

Post Office e Stamp Facility: आम लोगों को डिजिटल इंडिया मिशन से जोड़ने के लिए इंडियन पोस्ट ऑफिस ने नई पहल शुरू की है. इसके तहत देश में पहली बार डाक घरों में ई-स्टांप की सुविधा मिल रही है.

ये भी पढ़ेंSBI से आज से खरीद सकेंगे चुनावी बॉन्ड, जानें क्या होता है ये और चुनावी पार्टियों के सामने क्या शर्तें रखती हैं सरकार

यह पोस्ट ऑफिस की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है जिसकी शुरुआत फिलहाल उत्तर प्रदेश के 11 जिलों से की गई है. इस पहल को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया गया है. 1 जनवरी, 2024 को कानपुर नगर स्थित मुख्य डाकघर में इस सेवा को लॉन्च किया गया है.

डिजिटल मिशन के तहत लॉन्च हुआ पायलट प्रोजेक्ट

भारत सरकार लंबे वक्त से डिजिटल इंडिया मिशन के तहत देश के हर राज्य और जिले को सिंगल विंडो सिस्टम से जोड़ने की कोशिश कर रही है. इसके लिए पिछले कुछ सालों में डिजिटल पेमेंट सिस्टम पर खास जोर दिया गया है. जिससे पैसों की लेनदेन में में और पारदर्शिता आ सके. उत्तर प्रदेश में ई-स्टांप की पहुंच को लोगों तक बढ़ाने की जिम्मेदारी संयुक्त रूप से पोस्ट ऑफिस के साथ-साथ स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड को दी गई है.

ये भी पढ़ें– GST Collection: साल के पहले दिन सरकार के लिए आई खुशखबरी, दिसंबर में 10 फीसदी बढ़ा GST कलेक्शन

इन 11 जिलों में शुरू की गई सुविधा-

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत 11 और जिले जैसे लखनऊ जीपीओ, प्रयागराज का मुख्य कचहरी पोस्ट ऑफिस, गोरखपुर का कचहरी पोस्ट ऑफिस, वाराणसी कचहरी पोस्ट ऑफिस, आगरा कलेक्ट्रेट सब पोस्ट ऑफिस, मेरठ कचहरी पोस्ट ऑफिस, सहारनपुर हेड पोस्ट ऑफिस, बिजनौर हेड पोस्ट ऑफिस, सेक्टर 34 गौतम बुद्ध नगर सब पोस्ट ऑफिस (नोएडा) और गाजियाबाद हेड पोस्ट ऑफिस में यह सुविधा शुरू की गई है.

अन्य जगहों पर भी होगा सुविधा का विस्तार

कानपुर में ई-स्टांप सुविधा का उद्घाटन करते हुए कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा कि कानपुर में इस सेवा की शुरुआत करते हुए बेहद खुशी हो रही है.

ये भी पढ़ें– भारतीय नोट पर विदेशी भाषा! अभी तक आपने ध्‍यान ही नहीं दिया, क्‍यों रुपये पर लिखी है दूसरे देश की लैंग्‍वेज

डिजिटल इंडिया के इस मिशन को घर-घर तक पहुंचाने में पोस्ट ऑफिस बहुत अहम रोल निभाएगा क्योंकि पोस्ट ऑफिस जैसी सुविधा और पहुंच देश में किसी अन्य संस्थान के पास नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले वक्त में पोस्ट ऑफिस की इस सुविधा की विस्तार राज्य के अन्य पोस्ट ऑफिस में भी होगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top