All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

जनवरी में जानें कब से शुरू होंगे NEET, CUET के लिए आवेदन, पढ़ें अपडेट्स

education

Competitive Exams in January 2024: इंजीनियरिंग, मेडिकल और फार्मेसी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कई नेशनल और  स्टेट लेवल अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस परीक्षाओं की आवेदन प्रक्रिया जनवरी 2024 में शुरू होने वाली है। जबकि जेईई मेन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर 2023 को समाप्त हो चुकी है। जेईई मेन सेशन 1 के लिए परीक्षा आयोजन 24 जनवरी से किया जाना है। जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। वहीं आइए जानते हैं, उन परीक्षाओं की लिस्ट जिनके आवेदन जनवरी में शुरू होंगे।

ये भी पढ़ेंCBSE ने जनवरी के पहले सप्ताह से होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए जारी की Guidelines

NEET UG के लिए आवेदन

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए देश में मेडिकल प्रवेश परीक्षा है और इसका आयोजन 5 मई को किया जाना है। जहां एक ओर नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने  परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है, वहीं अभी तक ये नहीं बताया गया है कि आवेदन की प्रक्रिया कब शुरू होगी। उम्मीद है आवेदन की प्रक्रिया जनवरी के अंत में शुरू हो जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा।

BITSAT

बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) में यूजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए BITSAT आयोजित किया जाता है। इस साल बिट्स एप्टीट्यूड टेस्ट  (BITSAT) के लिए आवेदन की प्रक्रिया जनवरी में शुरू हो सकती है। हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है कि आवेदन की प्रक्रिया जनवरी की किस तारीख को जारी होगी। आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bitsadmission.com पर जाना होगा।

CUET UG के लिए आवेदन

देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) 15 मई से 31 मई, 2024 के बीच आयोजित होने वाला है। सीयूईटी यूजी आवेदन की प्रक्रिया जनवरी 2024 में शुरू होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें– JEE Main 2024: क्या जेईई परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी? गलत जवाब पर कितने अंक कटेंगे? जानें यहां

CUET UG परीक्षा

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) 15 मई से 31 मई, 2024 के बीच आयोजित होने वाला है। सीयूईटी यूजी आवेदन जनवरी 2024 में शुरू होने की संभावना है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा।

MHT CET

महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) स्कोर का उपयोग राज्य के इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए किया जाता है।  MHT CET 2024 16 अप्रैल से 5 मई 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाना है।

AP EAMCET परीक्षा

आंध्र प्रदेश का AP EAMCET आंध्र प्रदेश में इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और फार्मेसी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोजित किया जाता है।

ये भी पढ़ें– UPSC कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट जारी, क्वालीफाईड कैंडिडेट्स की लिस्ट करें चेक

परीक्षा की तारीखों की अभी घोषणा नहीं की गई है और न ही परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ने छात्रों को आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बारे में बताया है,लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है आवेदन इस महीने से शुरू हो सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट eapcet-sche.aptonline.in पर जाना होगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top