All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Post Office Scheme: बिना किसी रिस्क के इस स्कीम में इन्वेस्ट करने पर आपका पैसा हो जाएगा डबल

post_office

अगर आप अपना पैसा दोगुना करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 114 महीना यानी तकरीबन 10 साल तक योजना जारी रखनी होगी। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम (TD Account) एक ऐसी योजना है, जो निवेशकों को 10 साल में अपने पैसे को दोगुना करने का मौका देती है।

ये भी पढ़ेंSSY New Calculator: बढ़ा फायदा, 3 गुना से ज्यादा रिटर्न की गारंटी, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 70 लाख

यह योजना पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम के तहत आती है। इस योजना के तहत, निवेशक एकमुश्त राशि जमा कर सकता है या मासिक आधार पर जमा कर सकता है। दरअसल, टैक्स में मिलने वाला फायदा आयकर अधिनियम 1961 के सेक्शन 80C के तहत लागू होता है। 

इस योजना के तहत, निवेशक को 7.2% पांच साल की ब्याज दर मिलती है। अगर कोई निवेशक 10 साल के लिए 1 लाख रुपये जमा करता है, तो उसे 10 साल बाद 2 लाख रुपये मिलेंगे। ब्याज सालाना दिया जाता है, लेकिन इसकी गणना हर तीन महीने के आधार पर तय होता है। अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 1,000 राशि और कोई अधिकतम सीमा नहीं है। 

01 अक्टूबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक ब्याज दरें?

पोस्ट ऑफिस में कई तरह की स्मॉल सेविंग्स स्कीम और एफडी हैं, लेकिन पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम (TD Account) से आप ज्यादा से ज्यादा ब्याज ले सकते हैं। इस स्कीम में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे जमा कर सकते हैं, जिसके आधार पर अलग अलग ब्याज दर लागू होते हैं।  एक साल तक के अकाउंट पर आप 6.9% तक का ब्याज पा सकते हैं। वहीं, दो और तीन साल तक के अकाउंट पर आप 7.0% तक का ब्याज मिलेगा। अगर आप पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम (TD Account) से पैसा दोगुना करना चाहते हैं तो इसके लिए आप 5 साल पर मिलने वाली 7.5 % ब्याज दर से लाभ उठा सकते हैं।

क्या है पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम की प्रक्रिया?

अगर आप टाइम डिपॉजिट स्कीम (Time Deposit scheme benefits) में पैसा लगाना चाहते हैं और आपको 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है, तो आपका पैसा डबल होने में करीब 9 साल 6 महीने यानी 114 महीने लग सकता है। अगर आप इस स्कीम में आपको 5 लाख रुपये जमा करते हैं, तो 7.5 प्रतिशत की दर के हिसाब से ब्याज मिलता है। इस अकाउंट की मैच्योरिटी पीरियड 5 साल होना जरूरी है, तब आपको मैच्योरिटी होने पर 7,24,974 रुपए मिल सकता है, इस अकाउंट पर आपको 2,24,974 रुपए ब्याज का फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें– FD पर किस बैंक में मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, यहां देखें पूरी लिस्ट

इस योजना के तहत निवेश करने के लिए जरूरी पात्रता:

निवेशक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।

निवेशक एक भारतीय नागरिक हो।

इस योजना के तहत निवेश करने के लिए जरूरी दस्तावेज:

पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि)

पता प्रमाण (राशन कार्ड, बिजली बिल आदि)

पोस्ट ऑफिस सेविंग टाइम डिपॉजिट स्कीम के लाभ:

गारंटीड रिटर्न

कम जोखिम

लंबी अवधि के लिए करें निवेश

आसान निवेश प्रक्रिया

अगर आप अपने पैसे को लंबी अवधि के लिए सुरक्षित रखना चाहते हैं और उसे दोगुना करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस सेविंग टाइम डिपॉजिट स्कीम एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

ये भी पढ़ें– Student Loan: गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से छात्रों को मिलेगा 15 लाख का लोन, महज इतनी है ब्याज दर

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top