All for Joomla All for Webmasters
समाचार

बेंगलुरु का ये Startup प्राइवेट कर्मचारियों की Retirement Planning को बना रहा बेहतर

senior_citizen

निजी क्षेत्र में काम करने वाले लाखों भारतीयों के लिए सही पेंशन योजना (Retirement Scheme) की कमी को समझते हुए यूपीईएस के पूर्व छात्र- कुलदीप पाराशर ने 2021 में शिवम पाराशर के साथ मिलकर पेंशनबॉक्स (Pension Box) की शुरुआत की.

ये भी पढ़ें– Amazon के बाद Flipkart पर छंटनी का साया! निकालने वाली है इतने सारे कर्मचारी, जानिए क्यों

प्राइवेट कर्मचारियों के लिए डिजिटल पेंशन या सेल्फ-प्लान्ड यानी स्वनियोजित पेंशन की अवधारणा पेश करने वाला पेंशनबॉक्स भारत का पहला डिजिटल पेंशन प्लेटफॉर्म है, जिसका उद्देश्य लोगों की ज़रूरतों और खासियतों के हिसाब से पेंशन की योजना बनाने में मदद करना है, भले ही रिटायरमेंट की उनकी उम्र, जगह या उनका व्यवसाय कुछ भी हो.

बेंगलुरू के इस स्टार्टअप (Startup) को विकसित करने का विचार पाराशर को उस समय आया जब वह अपने माता-पिता के लिए एक रिटायरमेंट प्लान बना रहे थे. क्लाउड-आधारित और एआई सुविधायुक्त पेंशनबॉक्स प्लेटफॉर्म रिटायरमेंट की योजना बनाने का आसान, लचीला, पारदर्शी और सुरक्षित तरीका उपलब्ध कराता है. 

कागजरहित, तत्काल सुविधा उपलब्ध कराने वाला और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, उपयोगकर्ताओं को बिना किसी जुर्माने के किसी भी समय अपनी बचत की रकम या अवधि में बदलाव करने की सुविधा देता है.

ये भी पढ़ें– अब घर बैठे लीजिए सरकारी विभाग की हर जानकारी, जानिए RTI लगाने का ऑनलाइन प्रोसेस

उपयोगकर्ता अपनी पसंद के हिसाब से जितनी चाहे उतनी बचत कर सकते हैं जिससे उन्हें योजना बनाने, बचत करने, निवेश करने और अपने पेंशन की निगरानी करने की पूरी आज़ादी मिलती है. 

पेंशनबॉक्स की मदद करने के लिए यूपीईएस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कुलदीप ने इंक्यूबेशन प्रोग्राम- रनवे की भूमिका की सराहना की जिसकी शुरुआत यूपीईएस काउंसिल फॉर इनोवेशन एंड ऑन्त्रप्रेन्योरेशिप (यूसीआईई) के अंतर्गत स्टार्टअप तैयार करने के लिए की गई थी.

एड-टेक, सोशल इंपैक्ट, हेल्थकेयर, बायोटेक, डी2सी, फिनटेक, एआई/एमएल, फैशन एवं लाइफस्टाइल और सस्टेनेबिलिटी जैसे विभिन्न उद्योगों के 200 से ज़्यादा स्टार्टअप अब तक रनवे इंक्यूबेटर द्वारा तैयार किए जा चुके हैं. इंक्यूबेटर प्रोग्राम ने 37 इनोवेटिव स्टार्टअप को अनुदान दिए हैं और अगले कोहोर्ट की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

ये भी पढ़ें–  Bilkis Bano Case: दोषियों की सजा माफी रद्द, SC ने कहा- गुजरात सरकार का फैसला शक्ति का दुरुपयोग था

पेंशनबॉक्स ने जाने-माने निवेशकों से $260K का निवेश हासिल किया है जिनमें किशोर गंजी, कीनोट इंडिया, अप्रमेय राधाकृष्ण, सैट इंडस्ट्री और अन्य शामिल हैं. भारत के पेंशन क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में स्थापित करने के लिए, उभरते हुए उद्यमियों ने जुटाए गए धन का इस्तेमाल मजबूत टीम बनाने और प्रोडक्ट डेवलपमेंट में तेज़ी लाने के लिए इस्तेमाल करने की योजना बनाई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top