All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

क्यों पड़ जाते हैं डार्क सर्कल? कॉफी की मदद से हटाएं आंखों के नीचे के जिद्दी काले घेरे

आंखों के नीचे के काले घेरे एक आम समस्या है, जो कई कारणों से हो सकती है. इनमें थकान, तनाव, नींद की कमी, धूम्रपान, एलर्जी और कुछ मेडिकल कंडीशन शामिल हैं.

आंखों के नीचे के काले घेरे (Dark Circles) एक आम समस्या है, जो कई कारणों से हो सकती है. इनमें थकान, तनाव, नींद की कमी, धूम्रपान, एलर्जी और कुछ मेडिकल कंडीशन शामिल हैं. डार्क सर्कल आंखों के नीचे की त्वचा को पतला और काला कर देते हैं, जिससे चेहरे की सुंदरता प्रभावित होती है.

ये भी पढ़ें- Kidney Disease: किडनी में प्रॉब्लम्स होने पर शरीर देता है कुछ ऐसे इशारे, इन्हें नजरअंदाज करना पड़ जाएगा भारी

डार्क सर्कल के कारण

थकान और तनाव: थकान और तनाव के कारण आंखों के नीचे की नसें फैल जाती हैं, जिससे त्वचा का रंग गहरा हो जाता है.
नींद की कमी: पर्याप्त नींद न लेने से आंखों के नीचे की त्वचा डैमेज होती है, जिससे डार्क सर्कल हो सकते हैं.
धूम्रपान: धूम्रपान से त्वचा को नुकसान पहुंचता है और डार्क सर्कल हो सकते हैं.
एलर्जी: एलर्जी के कारण आंखों में सूजन और जलन हो सकती है, जिससे डार्क सर्कल हो सकते हैं.
कुछ मेडिकल कंडीशन: कुछ मेडिकल कंडीशन, जैसे कि हाइपोथायरायडिज्म, एडिसन रोग, और एनीमिया, के कारण भी डार्क सर्कल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 5 संकेत बताते हैं कि फेफड़े पर शुरू हो गया है हमला, सर्दी में ज्यादा सर्तक होने की जरूरत, यही है सचेत होने का मौका

कॉफी से डार्क सर्कल हटाने के उपाय
कॉफी में कैफीन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो डार्क सर्कल को कम करने में मदद कर सकते हैं. कॉफी का इस्तेमाल डार्क सर्कल को कम करने के लिए कई तरह से किया जा सकता है.
कॉफी का पेस्ट: एक चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर, गुनगुने पानी से धो लें.
कॉफी क्रीम: कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करके आप कॉफी क्रीम भी बना सकते हैं. इस क्रीम को आंखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल कम हो सकते हैं.
कॉफी मास्क: कॉफी पाउडर, एलोवेरा जेल, और शहद को मिलाकर मास्क बना लें. इस मास्क को आंखों के नीचे लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर, गुनगुने पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! 2 इंजेक्शन से High Cholesterol पर लगेगी लगाम, बस कुछ हफ्तों का करना होगा इंतजार

बरते ये सावधानियां
– कॉफी का इस्तेमाल डार्क सर्कल को कम करने के लिए करने से पहले किसी एलर्जी टेस्ट करवाना जरूरी है.
– कॉफी का इस्तेमाल करने से पहले त्वचा पर एक छोटी जगह पर लगाकर देख लें. यदि किसी तरह की जलन या खुजली महसूस हो, तो इसका इस्तेमाल न करें.
– कॉफी का इस्तेमाल करने के बाद आंखों को अच्छी तरह धो लें.

डार्क सर्कल को कम करने के अन्य उपाय
– पर्याप्त नींद लेने से आंखों के नीचे की त्वचा को आराम मिलता है और डार्क सर्कल कम होते हैं.
– तनाव के कारण भी डार्क सर्कल हो सकते हैं। इसलिए, तनाव कम करने के लिए योग, ध्यान या अन्य तरीकों को अपनाएं.
– हेल्दी डाइट लेने से त्वचा स्वस्थ रहती है और डार्क सर्कल कम होते हैं.
– सूर्य की हानिकारक किरणें डार्क सर्कल को बढ़ा सकती हैं. इसलिए, बाहर निकलते समय सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top