All for Joomla All for Webmasters
टेक

Delhi Metro की टिकट को कैसे बुक करें व्हाट्सएप पर? यहां जानिए Step-By-Step प्रोसेस

How To Book Delhi Metro Ticket On WhatsApp: अब आप घर बैठे, कहीं से भी व्हाट्सएप पर बातचीत करते हुए मेट्रो टिकट खरीद सकते हैं. डीएमआरसी का कहना है कि ये नई सर्विस यात्रियों के लिए मेट्रो टिकट लेने का तरीका और आसान बनाएगा. व्हाट्सएप पर कुछ क्लिक्स में टिकट मिल जाएगी.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक शानदार नया फीचर लॉन्च किया है – व्हाट्सएप पर मेट्रो टिकट बुकिंग. अब आप घर बैठे, कहीं से भी व्हाट्सएप पर बातचीत करते हुए मेट्रो टिकट खरीद सकते हैं. डीएमआरसी का कहना है कि ये नई सर्विस यात्रियों के लिए मेट्रो टिकट लेने का तरीका और आसान बनाएगा. व्हाट्सएप पर कुछ क्लिक्स में टिकट मिल जाएगी. ये इस बात का सबूत है कि डीएमआरसी अपने यात्रियों के लिए बेहतर अनुभव देने के लिए कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ेंअब एक ही whatsapp से चला सकते हैं कई अकाउंट, यहां जानें पूरा प्रोसेस

हिंदी या अंग्रेजी में कर सकेंगे टिकट बुक

ये सर्विस डीएमआरसी ने मेटा और पेलोकल फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर बनाई है. आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मेट्रो टिकट खरीद सकते हैं और दिल्ली एनसीआर के सभी 288 मेट्रो स्टेशनों और 12 मेट्रो लाइनों का फायदा उठा सकते हैं, जिसमें गुरुग्राम रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट लाइन भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंYoutube पर Free Video देखना होगा बंद! अब यूजर्स को देने पड़ सकते हैं अलग से पैसे

Delhi Metro की टिकट को कैसे बुक करें व्हाट्सएप पर?

नंबर सेव करें: अपने फोन की कांटेक्ट लिस्ट में DMRC का आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 9650855800 जोड़ लें। 
हाय बोलें: व्हाट्सएप खोलें और इस नंबर पर “Hi” मैसेज करें। 
भाषा चुनें: जब आप कनेक्ट हो जाएं, अपनी पसंदीदा भाषा चुनें (हिंदी या अंग्रेजी)। 
ऑप्शन चुनें: मेनू से अपनी जरूरत का ऑप्शन चुनें, जैसे “टिकट खरीदें,” “पिछली यात्रा की टिकट,” या “टिकट वापस पाएं।”
स्टेशन बताएं: अपनी यात्रा के लिए शुरुआती और आखिरी स्टेशन बताएं।
टिकटों की संख्या बताएं: आपको कितनी टिकट चाहिए, यह चुनें।
पेमेंट करें: अपनी पसंद की पुष्टि करें और सुरक्षित पेमेंट गेटवे पर जाकर पेमेंट करें। आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, या UPI जैसे विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
QR कोड पाएं: सफल पेमेंट के बाद, आपको सीधे व्हाट्सएप चैट में एक QR कोड टिकट मिल जाएगा। 
QR कोड स्कैन करें: मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट करते समय AFC गेट पर इस QR कोड को स्कैन करें। 

ये भी पढ़ें Airtel के इस प्लान से टेंशन में आया जियो, यूजर्स को मिल रहा जबर्दस्त फायदा, Netflix भी फ्री

क्या है यह फीचर?

एक बार में 6 टिकट तक बुक करें: एक बार में आप जितने लोग सफर कर रहे हैं, उनके लिए अधिकतम 6 टिकट बुक कर सकते हैं.
समय का ध्यान रखें: सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक ही मेट्रो चलती है. एयरपोर्ट लाइन (ऑरेंज लाइन) सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक चलती है.
टिकट वापसी नहीं: व्हाट्सएप से बुक की गई टिकटें वापस नहीं की जा सकतीं.
पेमेंट का चुनाव: क्रेडिट/डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर थोड़ा अतिरिक्त शुल्क लगेगा, लेकिन UPI से भुगतान करने पर नहीं लगेगा.
पूरे दिन की यात्रा: एक ही QR टिकट पूरे दिन के लिए मान्य होती है.
गेट पार करने का समय: मेट्रो में प्रवेश करने के बाद आपके पास बाहर निकलने के लिए 65 मिनट होते हैं.
QR कोड स्कैन करें: QR कोड टिकट का इस्तेमाल करने के लिए, स्टेशन के प्रवेश द्वार पर उसे स्कैन कर लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top